कोरिया नीरज साहू 11 सितम्बर राज्य सरकार विगत पौने पांच सालों में श्रमिकों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं शुरू की है इसी कड़ी में जिला श्रम पदाधिकारी ने जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अंतर्गत कोरिया जिले के ग्राम पंचायतों में श्रमिकों के पंजीयन, नवीनीकरण, संशोधन एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से श्रमिकों को लाभान्वित किये जाने हेतु शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होनें जानकारी दी की बैकुण्ठपुर विकासखण्ड में 11 सितम्बर के ग्राम पंचायत पटना, छिन्दिया, 12 सितम्बर को ग्राम रनई डुमरिया, 13 सितम्बर को ग्राम सोरगा, पाण्डोपारा में 14 सितम्बर को ग्राम डबरीपारा, कुडेली, 15 सितम्बर को ग्राम बुडार एवं बरपारा एवं 19 सितम्बर को ग्राम खाड़ा, कंचनपुर में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उक्त शिविर में आवश्यक दस्तावेज, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, मोबाइल नम्बर एवं अन्य दस्तावेज के साथ हितग्राही उपस्थित होकर प्रवर्ग अनुसार पंजीयन एवं पात्रतानुसार नवीनीकरण, संशोधन ,योजना संबंधित हेतु आवेदन कर सकते है।
Author: neeraj kumar sahu
जिला प्रतिनिधि कोरिया