CGआजतक न्यूज
सुरजपुर अनिल साहू
सूरजपुर। नगर के हृदय स्थल रंगमंच मैदान में श्रीमद भागवत कथा रसोत्सव की तैयारियां जोरों से प्रारंभ हो गई हैं। गोयल खरकिया परिवार सूरजपुर, अम्बिकापुर, रायगढ़ व रायपुर के द्वारा पितृ मोक्षार्थ गया जी श्राद्ध के निमित भागवत कथा का आयोजन किया गया है। जिसमें आठ सितम्बर को मंगल कलश यात्रा श्री राम मंदिर से रंगमंच मैदान के लिए निकलेगी। वहीं मध्यान्ह तीन बजे से कथा महात्तम प्रारंभ होगी। दूसरे दिन नौ सितम्बर को भीष्म पितामह चरित्र व कुंती चरित्र, दस सितम्बर को वामन भगवान अवतार, ग्यारह को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एवं नंदोत्सव, 12 को गोवर्धन पूजा, 13 को रूकमणी विवाह, 14 को सुदामा चरित्र के साथ 15 को हवन, यज्ञ होगा। वहीं 19 अक्टूबर को अग्रोहा भवन में भण्डारे का भी आयोजन होगा। इस संबंध में जिले के व्यवसायी और समाजसेवी सुरेश गोयल ने बताया कि कुलदेवी देवसर माता की कृपा और पितृ देवताओं के आशीर्वाद से श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का पुनीत आयोजन किया गया है। जिसमें वृंदावन रसिक, भागवत पीठाधीश्वर आचार्य देशमुख वशिष्ट महाराज व्यास पीठ पर विराजित होकर संगीतमय अमृत कथा का रसापान करायेंगे। आयोजक गोयल परिवार ने कथा प्रसंग में सभी से उपस्थित होकर पुण्य का भागीदार बनने की अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर संगीतमय श्रीमद भागवत कथा के श्रवण का लाभ लेवें। उल्लेखनीय है कि आचार्य वशिष्ट महाराज अपने भजनों और अमृतमयी वाणी को लेकर विख्यात कथा वाचकों में से एक हैं। आयोजन की तैयारियों को लेकर मुरारीलाल गोयल, सुरेश गोयल, अनिल गोयल, राजेश गोयल, सुभाष गोयल, मुकेश गोयल, राकेश गोयल, पीयूष गोयल (पप्पल), पंकज गोयल, प्रियेश गोयल (निशु), प्रसून गोयल, आयुष गोयल, हिमांशु गोयल, एकांश गोयल, स्वप्निल गोयल, तुषार गोयल, यश अग्रवाल, दिव्यांश गोयल (माही) सहित गोयल खरकिया परिवार आयोजन की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
*सजीव झांकियां व संगीतमय भजन होंगे आकर्षण*
भागवताचार्य वशिष्ट महाराज की संगीतमय कथा और भजनों की अमृत गंगा के बीच सजीव झांकियां श्रीमद भागवत कथा का मुख्य आकर्षण होगी। महाराज वशिष्ट के मुखारबिंद से ओजस्वी कथा के साथ भक्त व नगरवासी उनके भजनों की गंगा का रसापान करने के साथ भगवान की सजीव झांकियों के भी दर्शन भागवत कथा में करेंगे।
Author: anil sahu
जिला प्रतिनिधि सूरजपुर