सूरजपुर जिले के रामानुजनगर =संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव आज जयप्रकाश उपाध्याय मंडल अध्यक्ष भाजपा रामानुजनगर के मुख्य आतिथ्य विकासखंड शिक्षा अधिकारी पं भारद्वाज के अध्यक्षता में संपन्न हुआ विशिष्ठ अतिथि के रूप में सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोज साहू बीआरसीसी हजारी लाल चक्रधारी बीपीओ साक्षर भारत रविनाथ तिवारी सरपंच कौशलपुर प्रतिनिधि चंद्रबोस सिंह संकुल प्राचार्य कामता प्रसाद प्रजापति ,बिजेंद्र सिंह की उपस्थिति में कौशलपुर में संपन्न हुआ
,सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया,
उसके पश्चात नवप्रवेशी बच्चो को चंदन लगाकर ,मिठाई खिलाकर ,पुस्तक एवम गणवेश देकर प्रवेश दिलाया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने शिक्षको से आह्वान किया की वे छात्रों को अच्छा नागरिक बनाए एवम ऐसा कार्य करे की कौशलपुर संकुल एवम रामानुजनगर का नाम पूरे जिले में रोशन हो ।
उन्होंने अभिभावकों से प्रतिदिन छात्रों को विद्यालय भेजने एवम गृहकार्य में सहयोग करने की बात कही।
बीइओ पंडित भारद्वाज ने बच्चो को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी एवम पालकों शिक्षको को शिक्षा का महत्व बताया एवम ईमानदारी से शिक्षा ग्रहण करने को कहा ।
एबीईओ मनोज साहू ने लगातार पालक संपर्क कर उपस्थिति बढ़ने पर शिक्षको की प्रशंसा की एवम हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम को बीआरसीसी हजारी लाल, चंद्रबोश सिंह,संकुल प्राचार्य कामता प्रजापति ने भी संबोधित किया।
सेवानिवृत प्रधान पाठक हरकेश साहू का सम्मान अतिथियों ने किया
।दिव्यांग छात्र को ब्रेल लिपि की कीट भी अतिथियों के द्वारा प्रदान किया गया।कार्यक्रम का संचालन संकुल समन्वयक विनय कुमार चौरसिया ने किया
।इस अवसर पर बीआरपी इंदुवती तिग्गा शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष पिंटू ठाकुर मुकेश साहू ,सहित संकुल के सभी प्रधान पाठक ,शिक्षक ,छात्र छात्रा उपस्थित थे।