अनिल साहू
सूरजपुर/ रामानुजनगर प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट कुमेली फाल में 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व पर लगने वाले मेले की तैयारियों का विधायक प्रतिनिधि संत साहू मंडल अध्यक्ष पवन सिंह सौभाग्य दुबे सुभाष साहू ने जायजा लेकर स्थानीय मेला समिति को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के अवसर पर कुमेली फाल स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना के साथ वृहद मेले का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक भूलन सिंह मुख्य अतिथि होंगे वे भगवान शिव की पूजा अर्चना पस्चात आयोजित भजन कीर्तन और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। इस आयोजन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को विधायक प्रतिनिधि संत साहू ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लेकर मेला समिति से बैठक कर विचार विमर्श किया और मेला समिति तथा संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था बनाने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं। बैठक में सरपंच लालकेश्वर सिंह सहित स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता एवं समिति के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Author: anil sahu
जिला प्रतिनिधि सूरजपुर