
CG आजतक न्यूज़
ब्यूरों अंबिकापुर सरगुजा
सूरजपुर जिले रामानुजनगर निवासी
संजीव गुप्ता बने आप यूथ विंग के जिला संयुक्त सचिव
. क्षेत्र के तेजतर्रार जाने-मानेव्यक्तित्व समा धनी समाज सेवक संजीव गुप्ता जो की हाल ही में आम आदमी पार्टी से राजनीति में शामिल हुए हैं l
इन्हें यूथ विंग की जंबो कार्यकारिणी घोषित होने के बाद आम आदमी पार्टी की यूथ विंग के सूरजपुर जिले के संयुक्त सचिव के रूप में जिम्मेदारी दी गई है ।
संजीव ने यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र सिंह व आप के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता तथा यूथविंग जिलाध्यक्ष शिव कुमार सांडिल्य का आभार व्यक्त किया l

Author: Aashiq khan
Post Views: 94