संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

CG आजतक न्यूज

सुरजपुर अनिल साहू

सूरजपुर_ शा.उ.मा.वि. शंकरगढ़ जिला-बलरामपुर के क्रीडागन में संभाग स्तरीय फुटबॉल बालक, बालिका 14 वर्ष की प्रतियोगिता का आयोजन 23 से 24 अगस्त तक संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सरगुजा संभाग के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ जिसके अंतर्गत सरगुजा संभाग के समस्त जिलो की फुटबाल टीम शामिल हुई, जिसमें बालक 14 वर्ष आयु वर्ग में सूरजपुर जिला की टीम विजयी हुई। इससे पूर्व 07 से 08 अगस्त 2023 तक शासकीय आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम बिश्रामपुर में आयोजित संभाग स्तरीय वॉली- बाल में बालक 19 वर्ष खो-खो बालिका 19 वर्ष तथा क्रीड़ा परिसर लालपुर मनेंद्रगढ़ में आयोजित कबड्डी बालिका 19 वर्ष में विजेता तथा बालक 19 वर्ष में उप विजेता हुई। श्री राम ललित पटेल जिला शिक्षा अधिकारी के  मार्गदर्शन में शिक्षा के साथ ही खेल कूद में भी सफलता के मार्ग पर निरंतर अग्रसर हो रही है।
इस अवसर पर श्री शरदेन्दु कुमार शुक्ल सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी, प्रमेन्द्र बहादुर सिंह सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी, विकास सिंह, रविन्द्र सिंह, ज्ञानेश्वर सिंह श्री अनमोल तिग्गा, श्री रावेन्द्र वर्मा श्रीमती फातिमा बैग समेत समस्त खेल प्रेमी एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips