CG आजतक न्यूज़
सुरजपुर अनिल साहू
सूरजपुर_ नियमित टीकाकरण अन्तर्गत सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 5.0 के क्रियान्वयन हेतु कल कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सूरजपुर के सभाकक्ष में जिले के पत्रकार तथा मीडिया बंधुओं की उपस्थिति में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अजय मरकाम एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गनपत कुमार नायक द्वारा सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 5.0 के संदर्भ में मीडिया संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन कर सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 5.0 के उद्देश्य, लक्ष्य, कार्ययोजना एवं अपेक्षित उपलब्धियों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी।
जिला टीकाकरण अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने मीडिया बंधुओं को बताया कि जिले में नियमित टीकाकरण अंतर्गत सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 5.0 के क्रियान्वयन जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक अन्तर विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में सम्पन्न किया जाकर सभी अधिकारियों को विभाग के अनुरूप उत्तदायित्व सौंपे गये हैं। खण्ड स्तर पर सभी गतिविधियों का पर्यवेक्षण करते हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी भी निर्धारित कर दी गयी है। जिला स्तर व खण्ड स्तर के जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारियों की कार्यशाला समीक्षा बैठक सम्पन्न कर खण्ड स्तर पर होने वाली गतिविधियों जैसे जमीनी कार्यकर्ता का प्रशिक्षण, जमीनी कार्यकर्ताओं का हेड माउंट सर्वे, ड्यू लिस्ट का संधारण, सभी प्रकार के लॉजिस्टिक की उपलब्धता, प्रचार-प्रसार, कार्ययोजना का निर्माण एवं समीक्षा का संपादन सुनिश्चित कराया जा चुका है। इसके साथ ही जिला स्तर पर समीक्षा की जा चुकी है।
डॉ. अजय मरकाम एवं श्री नायक द्वारा अवगत कराया गया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 5.0 का प्रथम चरण 21 अगस्त से 26 अगस्त 2023, दूसरा चरण 20 सितम्बर से 26 सितम्बर 2023 तथा तीसरा चरण 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 (रविवार छोड़कर) को सम्पन्न होगा। इस अभियान में 0 से 05 वर्ष के बच्चे एवं गर्भवती महिलायें लक्षित समूह है। जिनका जमीनी स्तर पर जमीनी कार्यकताओं ( मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य कार्यकताओं ) द्वारा सर्वे कर हेड माउंट कर लिया गया है। हेड माउंट के आधार पर 0 से 2 वर्ष के 2547 बच्चे, 02 से 05 वर्ष के 1636 बच्चे तथा गर्भवती महिलाओं की संख्या 1229 है। जिन्हें आज की तिथि में आंशिक टीके लगे है, अथवा नहीं लगे है। इन सभी बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 5.0 के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं स्वास्थ्य संस्थाओं में शत-प्रतिशत टीकाकृत किया जायेगा।
Author: anil sahu
जिला प्रतिनिधि सूरजपुर