
— प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह सड़क निर्माण पर नाराजगी व्यक्त किया,
सड़क मे बिछाये गए घटिया मिट्टी युक्त गिट्टी हटाने का फरमान किया जारी,
अन्यथा बड़ी कार्यवाही की दी चेतावनी दी,
सूरजपुर —-सड़क निर्माण मे घटिया समाग्री की सुचना पर पहुँचे विधायक ने नराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारीयों और ठेकेदार को सड़क मार्ग मे रा मटेरियल सीसी सड़क नाली निर्माण मे अनियमितता की खबर पर आज परशुरामपुर पहुँचकर सड़क निर्माण का निरीक्षण किया,
उल्लेखनीय है की राजापुर परशुरामपुर रामानुजनगर से मांजा चौक तक सड़क मार्ग की स्वीकृति हुई है,
निर्माण एजेंसी का दायित्व लोक निर्माण विभाग संभाग प्रेमनगर को दिया गया है किन्तु लोक निर्माण के
अधिकारी यों के रहमोंकरम और कमीशन तले दबे विभागीय अधिकारीयों के संरक्षण मे अत्यंत ही घटिया समाग्री के प्रयोग किये जाने की शिकायत ग्रामीणों ने किया था,
जिस पर आज प्रेमनगर के विधायक भूलन सिंह मराबी सड़क निर्माण के निरीक्षण पर पहुँचे और पाया की सड़क मार्ग मे बिछाया जा रहा रा मटेलियल मे मिट्टी मुरुम गिट्टी मिक्स कर डाला जा रहा है



जिससे सड़क मार्ग बनने के कुछ दिन बाद ही जर्जर और खस्ताहाल होने की असंका व्यक्त करते हुए उन्होंने कहाँ की तत्काल डाला गया मिट्टी गिट्टी को हटाया जाए, और अच्छी क्वालिटी की गिट्टी डाला जाये,
विधायक ने ठेकेदार और विभाग के अधिकारीयों को शाम तक डाला गया गिट्टी हटाने का फरमान जारी किया है, जिससे ह्ड़कंप मच गया है,
अब देखने वाली बात होंगी की बिछाया गया गिट्टी मिट्टी हटाया जाता है या उनके आदेश की अवहेलना किया जाता है,
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष जय प्रकाश उपाध्याय, सुमंत साहू, संजीव गुप्ता, सरपंच लाल कैश्वर सिंह आशिक खान सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे
