समाज के गरीब तबके को बैंक ऋण सुविधा सुगमता से करें प्रदान – कलेक्टर

सूरजपुर अनिल साहू 20 सितम्बर कलेक्टर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में जून 2023 को समाप्त तिमाही का जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित किया गया। साथ ही सांसद प्रतिनिधि श्री जयप्रकाश उपाध्याय मौजूद रहे।
पिछले तिमाही जून 2023 में बैंकों की उपलब्धि और शासकीय योजनाओं के तिमाही लक्ष्य एवं उपलब्धि पर बैंकवार संबंधित बैंकों का समीक्षा किया गया। उन्होने किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कृषि, पशुपालन, मत्स्य और पी.एम स्वानिधि के अंतर्गत बैंक ऋण स्वीकृति संतोषप्रद न होने पर नाराजगी प्रकट किया गया तथा 27 सितंबर से 3 अक्टूबर को विशेष ऋण कैम्प का आयोजन कर सभी योग्य कृषक और शासकीय ऋण हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने का आदेश दिया तथा समयावधि में स्वीकृति करने का निर्देश दिया गया। एक्सिस बैंक बिहारपुर माह सितंबर में और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया रामानुजनगर माह दिसंबर में प्रारंभ करने का सहमति दिया गया। श्री शिबू ईपन जिला अग्रणी प्रबंधक ने सभी बैंक के और से योग्य ऋण प्रकरणों को अतिशीघ्र स्वीकृति प्रदान करने और लक्ष्य को प्राप्त करने का आश्वासन जिला प्रशासन को दिया गया।
बैठक में भारतीय रिज़र्व बैंक रायपुर उपमहाप्रबंधक श्री सुशील शहाणे, डी.डी.एम नाबार्ड श्री अनुपम तिवारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र सुश्री त्रिसिल्ला तिग्गा, उप निदेशक कृषि श्री प्रदीप एक्का, उप  निदेशक   पशुपालन एवं डेयरी श्री नरेंद्र सिंह, उप निर्देशक मत्स्य श्री एम.सोनवानी, श्री एस.पी.मिश्रा जिला ग्रामीण आजीविका मिशन, श्री प्रबीन घोष जिला शहरी आजीविका मिशन एवं सूरजपुर जिला में कार्यरत सभी बैंकों के संयोजक और शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips