CG आजतक न्यूज़ प्रतिनिधि
उदयपुर सरगुजा
भरतलाल गुप्ता
सलका हायर सेकेंडरी स्कूल में शाला प्रबंधन समिति का त्रैमासिक बैठक संपन्न!
विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों की उत्तरोत्तर प्रगति हेतु शामिल किए नए सदस्य!
शा .उ. मा. वि. सलका मैं आज 21 दिसंबर को साला प्रबंधन समिति (एस. एम. डी. सी.) की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया !
जिसमें साला प्रबंधन समिति के विभिन्न गतिविधियों की सुचारू संचालन एवं आवश्यक क्रियाकलापों को नई दिशा प्रदान करने की कड़ी में आवश्यक पहल एवं कार्रवाई किए जाने का निर्णय करते हुए नए पदाधिकारी को अलग-अलग विषय वार जिम्मेदारी दी गई !
कार्यक्रम के आरंभ में उपस्थित सभी सम्माननीय सदस्यों को विद्यालय परिवार की ओर से गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया गया
उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष कमलेश जायसवाल की अध्यक्षता में तथा सदस्य संतोष जायसवाल ,बनारसी दास, भरतलाल गुप्ता, धर्म सिंह, श्रीमती पप्पु दास, श्री मती तपस्या सिरदार, श्रीमती अनीता सिंह यादव, अमरनाथ, तपेश्वर सिंह, राजु दास, रामलाल राजवाड़े, जयकरन सिंह, महिपाल सिंह, सोनसाय, खेलावन राम,शसमयलाल, राकेश सिरदार, व्याख्याता के पी सिंह,कैलाश पैकरा, रमेश कुमार चन्द्रा, नरसिंह सूर्यवंशी, गुरु दास महंत, श्रीमती मंजू कुजूर, श्री मती पुनम दुबे, सुश्री मेरी बहालेन धान, एवं प्राचार्य बी बी राम की उपस्थिति में किया गया !जिसमें निम्नलिखित बिन्दुओं पर विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया:-
१. अर्धवार्षिक परीक्षा पश्चात कमजोर तथा उत्कृष्ट विद्यार्थियों की पहचान कर अतिरिक्त कक्षा का आयोजन कर कमजोर विद्यार्थियों को उत्तीर्ण कराने हेतु तथा उत्कृष्ट विद्यार्थियों को मेरिट में लाने हेतु
2. , शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार नियमित रूप से गुणवत्तापूर्ण अध्यापन सुनिश्चित कराना।
2. अर्धवार्षिक परीक्षा पश्चात ०३ जनवरी २०२५ को मेगा पीटीएम का आयोजन कर अभिभावकों को उनके पाल्य के परीक्षाफल की जानकारी देना तथा नियमित उपस्थिति हेतु प्रेरित करना
3. जनवरी २०२५ में प्रायोगिक परीक्षा तथा प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन सुनिश्चित कर कक्षा दसवीं और बारहवीं का परीक्षाफल शत् प्रतिशत करने हेतु योजनाबद्ध तरीके से प्रयास करना।
4. शाला अनुदान राशि का उपयोग विद्यालय भवन की पुताई व रंग रोगन,,विद्युत व्यवस्था,कीचन गार्डन आदि में किये जाने हेतु सहमति प्रदान की गई।
5. विद्यालय मे निर्माण एंजेशी ग्राम पंचायत सलका द्वारा आरंभ किये गये शौचालय, पुस्तकालय, सांस्कृतिक सेड को शीघ्र पूर्ण करने हेतु प्रयास करना।
6. विद्यालय के बाउंड्री वॉल मरम्मत तथा सायकल स्टैंड निर्माण हेतु एस एस एम डी सी द्वारा एस्टीमेट बनवाकर प्रयास करना।
7. विद्यालय में शिक्षक विद्यार्थी अनुशासन सुनिश्चित करना।
8. विद्यालय में व्यावसायिक शिक्षा के तहत आई टी तथा हेल्थ केयर के शिक्षकों की पदस्थापना हेतु प्रयास करना।
9. पेयजल व्यवस्था हेतु एस एम डी सी द्वारा प्रयास सुनिश्चित करना।
उपरोक्त समस्त विन्दुओं पर एस एम डी सी अध्यक्ष, सदस्यों द्वारा विन्दुवार विचार विमर्श कर विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास हेतु सामूहिक कर प्रयास करने हेतु संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता ऋषि कुमार पाण्डेय तथा आशिष एक्का द्वारा किया गया।