सहकारी समितियों में पर्याप्त खाद-बीज का भण्डारण कृषको को समय पर खाद-बीज का किया जा रहा है वितरण

CG आजतक न्यूज 

कोरिया नीरज साहू

कोरिया _सहकारी संस्थाएं बैकुण्ठपुर के सहायक पंजीयक ने बताया कि खरीफ फसल सीजन 2023 में कृषको को खाद बीज की समस्या न हो इसके लिए सहकारी समितियों में पर्याप्त खाद-बीज का भण्डारण कर कृषकों को वितरण किया जा रहा है। उन्होनें बताया कि कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में खरीफ सीजन 2023 मे ऋण वितरण का लक्ष्य 4000.00 लाख रूपये निर्धारित किया गया है। सहकारी समितियों के माध्यम से लक्ष्य के विरूद्व नगद ऋण के रूप में 3002 किसानों को 1347.06 लाख रूपये एवं वस्तु के रूप में 9467 किसानों को 1121.96 लाख रूपये तथा कुल 12469 किसानों को 2469.02 लाख रूपये का ऋण वितरित किया जा चुका है।
सहायक पंजीयक ने बताया कि सहकारी समितियों में खरीफ सीजन 2023 में रासयनिक खाद 71830.65 क्विंटल भण्डारण कर किसानों को 53907.40 क्विटंल का वितरण किया जा चुका है। सहकारी समितियों में 17923.25 क्विंटल रासायनिक खाद उपलब्ध है तथा खरीफ सीजनम में सहकारी समितियों में धान, कोदो, उड़द बीज 3209.58 क्विंटल भंडारित किया जाकर किसानों को 2133.02 क्विंटल बीज का वितरण किया जा चुका है। सहकारी समितियों में पर्याप्त मात्रा में रासायनिक खाद बीज उपलब्ध है, किसानों को सुचारू रूप से खाद-बीज एवं ऋण वितरण सहकारी समितियों के द्वारा किया जा रहा है। शासन की महत्वकांक्षी गोधन न्याय योजना के अंतर्गत सहकारी समितियों में 12515.40 क्विंटल वर्मी खाद का भण्डारण किया जाकर किसानों को 11421.30 क्विंटल वर्मी खाद का वितरण किया गया है। सहकारी समितियों को किसानों की मांग के अनुरूप समयावधि में आर.ओ, या डी.डी जारी कर रासायनिक खाद भंडारण करने तथा समिति के कार्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोठानों से सम्पर्क कर उत्पादित वर्मी खाद का भंडारण कर किसानों को नियमित रूप से वितरण करने हेतु निर्देशित किया गया है।

neeraj kumar sahu
Author: neeraj kumar sahu

जिला प्रतिनिधि कोरिया

best news portal development company in india