CGआजतक न्यूज़
सुरजपुर अनिल साहू
सूरजपुर_विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु सहायक ग्रेड-03 के 05 पद (अस्थायी संविदा) तथा भृत्य (कलेक्टर दर) के 05 पद के विरुद्ध, पद पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था। पदों के पूर्ति हेतु प्राप्त आवेदनों की दावा आपत्ति का निराकरण पश्चात, सहायक ग्रेड- 03 (संविदा अस्थायी) का वर्गवार क्रमांक 01 से 50 तक के अभ्यर्थियों का कौशल परीक्षा, 16 अगस्त सुबह 10.00 बजे से शाम 05.00 बजे तक संयुक्त जिला कार्यालय में लिया जायेगा। जिसमें आवेदक का फोटो युक्त परिचय पत्र ही प्रवेश पत्र मानते हुए कौशल परीक्षा में उपस्थित हेतु मान्य किया जायेगा। कौशल परीक्षा हेतु आवेदकों की सूची जिला कार्यालय के सूचना पटल एवं जिले के वेबसाइट https:www.surajpur.nic.in में देख सकते है।
Author: anil sahu
जिला प्रतिनिधि सूरजपुर
Post Views: 53