सहित 3 अर्न्तराज्जीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, थाना रामानुजनगर पुलिस की कार्यवाही

CGआजतक न्यूज़

सुरजपुर अनिल साहू

सूरजपुर_ पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण एलिसेला के द्वारा नशे के अवैध कारोबार के धंधे में लिप्त लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश के बाद से जिले के थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा लगातार एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में दिनांक 22.08.23 को थाना रामानुजनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि बैकुण्ठपुर-कुडेली होते हुए सूरजपुर की ओर एक मोटर सायकल, एक स्कूटी में 2 व्यक्ति व 1 महिला गांजा बिक्री करने जा रहे है।
सूचना पर थाना रामानुजनगर पुलिस ने फौरन कार्यवाही करते हुए ग्राम नारायणपुर में घेराबंदी कर मोटर सायकल व स्कूटी सहित राजेश राव पिता स्व. राममूरत उम्र 33 वर्ष, ज्योति मौर्य पति राजेश राव उम्र 32 वर्ष निवासी हिनौली, थाना मुगलसराय, जिला चंदौली उत्तरप्रदेश तथा विकास मोर्य पिता रामलखन उम्र 30 वर्ष निवासी कोनिया विजयपुरा, थाना आदमपुर, जिला वाराणसी उत्तरप्रदेश को पकड़ा गया जिनके कब्जे से 10 किलो मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया जिसकी बाजारू कीमत करीब 1 लाख 50 हजार रूपये है। मामले में गांजा व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल व स्कूटी जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल, एसडीओपी प्रेमनगर एम्मानुएल लकड़ा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामानुजनगर प्रकाश राठौर, एएसआई मनोज पोर्ते, बिसुनदेव पैंकरा, आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, अमलेश्वर कुमार, गजेन्द्र पाल, धनंजय साहू, विजय चौबे, देवान सिंह व महिला आरक्षक सुषा मिंज सक्रिय रहे।

 

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips