सही वजन, सही ऊंचाई, उम्र अनुसार मनाए गए वजन त्यौहार

सूरजपुर अनिल साहू 15 सितम्बर  शासन महिला एवं बाल विकास विभाग के वजन त्योहार संबंधी निर्देश के परिपालन में परियोजना अन्तर्गत 343 आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है। वजन त्योहार को सफल आयोजन हेतु जन प्रतिनिधियों एवं पालको को आमंत्रित कर बच्चों के ऊंचाई एवं उम्र अनुसार सही वजन की जानकारी रिपोर्ट कार्ड में भरकर दी जा रही है। पोषण संबंधी गतिविधियों के माध्यम से पोषण संबंधी जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अब तक सूरजपुर परियोजना अंतर्गत 12000 से भी अधिक बच्चों का वजन किया जा चुका है तथा आगामी 25 सितम्बर तक आंगनबाड़ी केन्द्रों वजन त्यौहार का आयोजन होना है। कलेक्टर श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री चन्द्रबेश सिसोदिया के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में परियोजना अधिकारी सेक्टर पर्यवेक्षक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका अपनी महती भूमिका निभा रहे है।

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर

best news portal development company in india