सात सूत्रीय मांगों को लेकर आंगन बाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

अनिल साहू

लगभग 3 किलोमीटर पैदल चलकर कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन l

मांग पूरी न होने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल की चेतावनी भी दी गयी है ।

सूरजपुर । जिले के आंगनवाड़ी के सहायिका विकास कार्यकर्ताओं मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। ” न वेतन है न पेंशन है, जीवन भर का टेंशन है ” इन्हीं नारों के साथ जिले भर से आए लगभग 500 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया lभारतीय मजदूर संघ के बैनर तले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ छत्तीसगढ़ के सूरजपुर इकाई द्वारा जिले के रंगमंच मैदान में विशाल धरना प्रदर्शन किया गया l जिले भर से आए लगभग 400 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने अपने पूर्व लंबित मांग सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर आज पूरी तरह से लामबंद हो गए l

प्रदेश सरकार से शासकीय कर्मचारी घोषित करने ,वेतन वृद्धि, पदोन्नति, चिकित्सा खर्च भविष्य निधि, और हाई स्टोरेज स्मार्ट मोबाइल सहित अन्य मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की गई l

लंबित मांगे

1. आगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाये।

2. शासकीय कर्मचारी घोषित नहीं होने पर श्रम कानून के तहत कार्यकर्ता को न्यनूतम परिश्रमिक के अनुसार कम से कम 21000 / हजार व सहायिका को 18000 / हजार प्रतिमाह मानदेय भुगतान किया जाये।

3. सुपरवाइजर के पद पर योग्यता अनुसार शतृ प्रतिशत कार्यकर्ता व सहायिका को पदोन्नत किया जाये ।

4. कार्यकर्ताओं को अतिरिक्त कार्य न कराया जाये अगर कराई जाती है तो उस स्थिति मे विभागिय कायअवधि में छुट दी जाये, साथ ही नेट चार्ज एंव अच्छी स्टोरेज की मोबाईल उपलब्ध कराई जाये ।

5. पोषण ट्रेकर ऐप मे नया अपडेट हुआ है जिसके अनुसार हितग्राहीगण जिन्हे टी एच आर दिया जाता है, पहले परिवार से कोई भी ले जाता था लेकिन अब परिवार से किसी एक ही सदस्य का फोटो अपलोड़ करना है जो कि यह न्याय संगत ही नहीं है, इसमें बहुत समस्या हो रहीं है आगनबाड़ी कार्यकर्ता इस ऑनलाइन काम के वजह से अपने उदेश्य से भटक चुके है. यह कार्यकर्ताओं के लिए मानसिक समस्या बन चुकी है, अर्थात आगनबाड़ी के मुख्य उदेश्य को खतरे डालकर टेकनिकल एंव मोबाइल ऐप को प्राथमिकता दी जा रही है, जिनका आधार नहीं बना या जिनके पास मोबाइल नहीं, जिनके आधार में मोबाइल नहीं जुड़े है ओ सभी हितग्राही आगनबाड़ी की सेवाओं से वंचित हो जायेगें।

6. जिस जरह एमपी में राज्य सरकार प्रतिवर्ष 1000 / कार्यकर्ता सहायिका के मानदेय में बढ़ोत्तरी का एग्रीमेंट किया हुआ है सीजी में भी वर्तमान सरकार तत्काल लागू करे साथ ही एमपी के तर्ज पर तत्काल सीजी के आगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका की मानदेय में बढ़ोत्तरी की जाये ।

7. सामाजिक सुरक्षा के रुप में भविष्य निधि ग्रेजुएटी व चिकित्सा खर्च आदि लागू किया जाये सेवा निर्वित होने पर 10 लाख कार्यकर्ता सहायिका को दिया जाये।

इस कार्यक्रम मे श्रमिक संघ BMS के जिलाध्यक्ष अमर सिंह ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका संघ सूरजपुर के अध्यक्ष श्रीमती श्यामपति देवांगन और महामंत्री श्रीमती चंदा राजवाड़े के नेतृत्व में आयोजित इस धरना प्रदर्शन एवं रैली के कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं उपस्थित रहे l

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर