सामाजिक गतिविधियों के साथ मनाया गया चेन्नई राधा कंपनी के संस्थापक का जन्मदिन

अनिल साहू

कम्पनी के लोगो ने आयोजित किया वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर से लेकर कई कार्यक्रम।

सूरजपुर – कोयलांचल भटगांव में एसईसीएल के जगन्नाथपुर ओपन कास्ट कोल माइंस में चेन्नई राधा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी अपनी अहम भूमिका निभा रही है , जहा कोल ट्रांसपोर्टिंग से लेकर कई सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाते नजर आ रही है, ऐसे में चेन्नई राधा प्राइवेट कंपनी के संस्थापक एस वेंकेटेशन के 80 वे जन्मदिवस को कंपनी के अधिकारी कर्मचारियों ने बड़े धूमधाम से मनाया , जहा चेन्नई राधा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कैंप में आयोजित रक्तदान शिविर में 110 यूनिट रक्तदान किया गया, वही स्थानीय वृद्धाश्रम में भोजन की व्यवस्था कर कंपनी के कोल ट्रांसपोर्टिंग में लगे ट्रकों के ड्राइवरों को किचन के बर्तन दिए, साथ ही पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी दिखाते हुए कंपनी के कैंप परिसर में वृक्षारोपण भी किए जहा वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान प्रतापपुर एसडीएम ललिता भगत भी शामिल होकर वृक्षारोपण किया, इस दौरान एसईसीएल के जगन्नाथपुर कोल माइंस के सब एरिया मैनेजर , चेन्नई राधा कम्पनी के अधिकारी जेवल , विश्वनाथ, वीगणेश, लाभराज सिंह , हरी बाल कृण्सना, विवेक चक्रधारी, रवि पांडे ,हेमंत समेत अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे|

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips