सामान्य प्रशासन समिति व सामान्य सभा की बैठक – शिक्षा रहा अहम मुद्दा

CG आजतक न्यूज

सूरजपुर अनिल साहू

सूरजपुर_जिला पंचायत के सभा कक्ष में आज सामान्य प्रशासन समिति व सामान्य सभा की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष राज कुमारी मरावी की अध्यक्षता में संपादित की हुई। जिसमें अध्यक्ष के साथ सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री जतन योजना के अंतर्गत स्कूलों में चल रहे जीर्णोद्धार कार्य पर गहन चर्चा की। जिसमें स्कूलों में चल रहे मरम्मत के कार्य की गुणवत्ता में कोई कमी न आये इसके लिये सभी ने एक मत होकर अपना समर्थन दिया। इसके साथ ही स्कूल मरम्मत कार्य की मल्टीपल क्रॉस चैकिंग हो इसके लिए स्कूल के हेड मास्टर, प्राचार्य और संबंधित अधिकारियों के साथ साथ जनप्रतिनिधि भी अपनी भूमिका अदा करेंगे इस पर सहमति बनी। इसके अलावा स्कूलों में शैक्षिक स्तर में सुधार के लिए शिक्षकों और विद्यार्थियों के अनुपात में सामंजस्य रहे, इस विषय पर भी चर्चा की गई।
इसके अलावा बैठक में पूर्व में आयोजित सामान्य प्रशासन समिति एवं सामान्य सभा में पारित किये गये कार्यवाही के संबंध में, कृषि विभाग अंतर्गत बीज वितरण, अनुदान एवं योजनाओं के संबंध में, लोक निर्माण विभाग अंतर्गत समस्त सड़क मरम्मत कार्य, भुगतान, कार्य प्रगति एवं पूर्णता के संबंध में, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत हैण्ड पम्प की वस्तु स्थिति के संबंध में, वन विभाग अंतर्गत शासन के समस्त योजनाओं की जानकारी तथा वृक्षारोपण के संबंध में, विद्युत विभाग से खराब ट्रांसफार्मर और लो वोल्टेज समस्या वाले क्षेत्रों के निराकरण के स्थिति के संबंध में, 15वां वित्त जिला मद एवं जिला विकास निधि अंतर्गत स्वीकृत एवं प्रगतिके संबंध में, तथा सर्व विभाग प्रमुख से मासिक आय-व्यय की जानकारी व मासिक प्रगति की जानकारी ली गई।
बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े, श्री बिहारी लाल कुलदीप, श्रीमती सुमन सिंह, सुश्री शशि सिंह, श्रीमती सुहागवती राजवाड़े, श्रीमती दुर्गा सारथी, श्रीमती गीता जायसवाल, श्री लवकेश पैकरा, श्री अजय श्याम, श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े के साथ-साथ अन्य जनप्रतिनिधी तथा  जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम व अन्य अधिकारीगण् उपस्थित थे।

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips