सीएसपी सुरेन्द्र साय पैंकरा व डीएसपी महालक्ष्मी कुलदीप ने जिले में पदभार ग्रहण किया।
सूरजपुर ब्रेकिंग
07 अगस्त 2023 को पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण एलिसेला के समक्ष नगर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र साय पैंकरा ने सीएसपी सूरजपुर के पद पर तथा डीएसपी महालक्ष्मी कुलदीप ने डीएसपी मुख्यालय के पद पर पदभार ग्रहण किया है। विदित हो कि सीएसपी सुरेन्द्र साय पैंकरा 2013 बैच के राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी है, इसके पूर्व वे एसडीओपी सरईपाली, सीएसपी कोरबा, बिलासपुर, अम्बिकापुर व डीएसपी अजाक के पद पर तथा डीएसपी महालक्ष्मी कुलदीप 2022 बैच के राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी है और इसके पहले सरगुजा में डीएसपी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट में अपनी सेवाएं दे चुकी है।
Author: Aashiq khan
Post Views: 51