सुशासन पर्व के तहत वीर जनजातीय शहीदों को किया गया नमन

निरज साहू

कोरिया । छत्तीसगढ़ सरकार के कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर ष्सुशासन के एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहालष् अभियान के अंतर्गत कोरिया जिले में जनजातीय गौरव और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से एक विशाल रैली का आयोजन किया गया।

आदिवासी विकास विभाग द्वारा आयोजित इस रैली में छात्रावास के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सहायक आयुक्त कोरिया ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और स्वयं रैली के साथ शहर का भ्रमण किया। इस अवसर पर छात्रों ने छत्तीसगढ़ के जनजातीय वीरों, शहीदों और महापुरुषों की याद में झांकियां प्रस्तुत कीं।

कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश के जनजातीय गौरव और उनके बलिदान को जन-जन तक पहुँचाना और युवाओं में अपने इतिहास और संस्कृति के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना था।

इस आयोजन को मुख्यमंत्री की मंशा और जिला कलेक्टर के निर्देशों के तहत आयोजित किया गया। “सुशासन पर्व” के माध्यम से प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों को जनता तक पहुँचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

रैली में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों और अधिकारियों की भागीदारी ने इसे सफल बनाया। आयोजन के दौरान जनजातीय शहीदों और महापुरुषों के योगदान को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

neeraj kumar sahu
Author: neeraj kumar sahu

जिला प्रतिनिधि कोरिया

best news portal development company in india