CG आजतक न्यूज़ ब्यूरो
अंबिकापुर सरगुजा
कैम्पा मद योजना से वन विभाग मे कराये गए कार्यों की जांच दल अब स्थल मे जांच करने नहीं पहुंची
सूरजपुर ——–जिला पंचायत की समान्य सभा की बैठक मे प्रस्ताव पारित करते हुए जांच दल का गठन किया गया था,
जिसमे यह तय हुआ. था की सूरजपुर जिले मे वन विभाग द्वारा कैम्पा मद योजना के तहत विभिन्न प्रकार की कार्य की प्रसासनिक स्वीकृति हुई है जिसके तहत सूरजपुर जिले के प्रेमनगर रामानुजनगर मे लेनटांना पुटुस सफाई के नाम से करोड़ो रूपये की झोलझाल अनियमितता का आरोप मिडिया की शुर्खियों मे प्रकाशित हुई थी जिसे संज्ञान मे लेते हुए जिला पंचायत की मुख्य कार्य पालन अधिकारी की मौजूदगी मे जांच दल का गठन किया गया था, पुछले 26.नवंबर को प्रस्ताव पारित कर जांच दल की टीम गठित हुई थी किन्तु आज एक माह पुरे हो चुके अब तक जांच नहीं हुई यह चर्चा का बिषय बना हुआ है, ज्ञात हो की पुटुस सफाई के नाम से 2022.23 मे करोड़ो की स्वीकृति मिली थी जिस पर खाना पूर्ति कर राशि का फर्जी बिलिंग कर गोलमाल कर लिया गया है l