प्रांतीय पनिका मानिकपुरी समाज छत्तीसगढ़ के तत्वधान में स्नेहिल दीप मिलन समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन 2 एवं 3 नवम्बर को कोरबा जिला के पाली ब्लाॅक अंतर्गत ग्राम पंचायत बनबांधा में सम्पन्न हुआ।
जिसमें समाज के गतिविधियों एवं विभिन्न विषयों पर चर्चा किया गया तथा सूरजपुर जिला से विनय दास महंत को मानिकपुरी समाज के
जिलाध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) के रूप में नियुक्त किया गया है,,
जिससे सूरजपुर के मानिकपुरी समाज के युवाओं में हर्ष का माहौल है।
वहीं महंत ने कहा कि मुझे जो प्रांतीय समाज के द्वारा दायित्व दिया गया है,
उसका निर्वहन पूरे तन मन एवं निष्ठा ईमानदारी से करने का सफल प्रयास करूंगा
।इस अवसर पर छ ग प्रदेश के समस्त जिलों से समाज के पदाधिकारी एवं वरिष्ठजनों की उपस्तिथि रही l
Author: Aashiq khan
Post Views: 72