सूरजपुर में आयुष्मान भवः का किया गया शुभारंभ

सूरजपुर अनिल साहू 22 सितम्बर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य देखभाल योजनाओं के बारे में जागरुकता बढ़ाने और हर गांव में महत्वपूर्ण स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं की उपलब्धता के लिए आयुष्मान भवः अभियान की योजना तैयार की गई है। आयुष्मान भवः 04 घटकों वाला एक व्यापक अभियान है। आयुष्मान आपके द्वार अभियान 3.0 अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु छूटे हुए सभी हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाकर प्रदान किया जायेगा।
आयुष्मान भवः कार्यक्रम का राष्ट्रीय स्तर पर शुभारम्भ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा विगत दिवस किया गया। वहीं राज्य एवं जिला स्तर पर भी उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कर शुभारम्भ किया गया। इसी क्रम में आयुष्मान भवः अभियान का जिला स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम जिला चिकित्सालय सूरजपुर में संपन्न हुआ। शुभारम्भ कार्यक्रम में सर्वप्रथम महामहिम राष्ट्रपति के उद्बोधन का लाइव प्रसारण किया गया।
इस कार्यक्रम में जिले के कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री लीना कोसम, महिला विकास विभाग अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला सूरजपुर, नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत डॉ. व्ही.बी. टोप्पो, एवं अन्य चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारी तथा मितानिन उपस्थित रहें।

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर

best news portal development company in india