सूरजपुर मे जिला पंचायत सीट पर योगेशवरी राजवाड़े की बंफर जीत से कांग्रेस पार्टी मे जश्न

 

सूरजपुर जिले के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक प्रथम मे श्रीमती योगेजवरी लक्षमन राजवाड़े की ऐतिहासिक जीत से कांग्रेस पार्टी मे जश्न का माहौल निर्मित हो गया है,ढ़ोल नगाड़े व आतिश बाजी से जमकर ख़ुशी का इजहार किया जा रहा है l

आज 17 फ़रवरी को हुए मतदान मे बंफर जीत दर्ज करते हुए क्षेत्र की जनताओं तथा शीर्ष नेताओं के मार्गदर्शन पर आभार प्रदर्शन की है,

गौरतलब है की इस चुनाव के मैदान मे एक से बढ़कर एक दिग्गज महिलाएं चुनाव हार चुकी हैं, जिसमे भाजपा की पुष्पा सिंह, संध्या सिंह, शैल बिहारी,, उमा राजवाड़े, फुलको बाई कुल आधा दर्जन महिला प्रत्यासियों ने नामांकन दाखिल कर सरगर्मी से चुनाव मैदान मे डटी रही

लेकिन कांग्रेस पार्टी की योगेशवरी लक्षमन राजवाड़े ने अपने एम ए राजनीति शास्त्र की डिग्री के साथ लम्बा छलांग लगा दी है,,

राजनीति से कोशो दूर रहने वाली योगेशवरी राजवाड़े टी एस बाबा, खेलसाय सिंह एवं नरेश राजवाड़े के आशीर्वाद से मैदान मे लगातार जनसंपर्क कर रही थी,

बहुत ही मिलन सार अनुभवी जागरूकता से लोगों को मतदाताओ को रिझाने मे सफल हुई है,लगभग तीन हजार वोट से जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दी है,

उनकी जीत से कांग्रेस की जिला अध्यक्ष भगवती राजवाड़े सहित पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ द्वारा बधाई शुभकामनायें दिया जा रहा है

बधाई का सिलशीला बदस्तूर जारी है, सूरजपुर जिले मे कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारो की लगातार जीत के बाद कॉग्रेस पार्टी एवं कार्यकर्ताओ मे काफी उत्साह देखा जा रहा है, l

 

Aashiq khan
Author: Aashiq khan