5 नवंबर को सुप्रसिद्ध गायक श्री घनश्याम महानंद व सुश्री स्तुति जायसवाल सूरजपुर मे करेंगे शिरकत

अनिल साहू

*राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 05 नवंबर को विशेष कार्यक्रम का किया जा रहा है आयोजन*

सूरजपुर । 03 नवंबर 2024 छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस 01 नवंबर के अवसर पर स्टेडियम ग्राउंड सूरजपुर में 05 नवंबर को स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। इस आयोजित होने वाले रंगारंग कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी के सुप्रसिद्ध गायक श्री घनश्याम महानंद व सुश्री स्तुति जायसवाल शिरकत करेंगे।गौरतलब है कि इस कार्यक्रम का आयोजन बैकुठपुर विधायक श्री भैयालाल रजवाड़े के मुख्य आतिथ्य में किया जा रहा है।
इस आयोजित संगीतमय संध्या कार्यक्रम में पारंपरिक नृत्य समूह द्वारा गणेश वंदना नृत्य की प्रस्तुति, स्थानीय कलाकारों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुति, पारंपरिक नृत्य समूह द्वारा शिव पार्वती नृत्य प्रस्तुति, छत्तीसगढ़ी सुप्रसिद्ध गायक घनश्याम महानंद व समूह की प्रस्तुति, पारंपरिक नृत्य समूह द्वारा शिव तांडव नृत्य प्रस्तुति, स्तुति जायसवाल एवं बैंड द्वारा प्रस्तुति के साथ साथ पारंपरिक नृत्य समूह द्वारा मयूर नृत्य की प्रस्तुति भी दी जाएगी।

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips