
अनिल साहू
सुरजपुर /प्रतापपुर । राजनीतिक अनुभव-25 साल उपसरपंच ग्राम चेन्द्रा 10 साल जनपद सदस्य 50 सालों से करते आरहे जनता की सेवा अपने क्षेत्र के आम जनता के आवाज को एवं समस्या विवाद को अपने तीक्ष्ण वाक्कौशल से समझौता एवं निराकरण करने के लिए जनपद जिला स्तर पर पुरा प्रयास हमेशा से करते आ रहे है,इनकी अद्भुत कार्यशैली क्षमता से प्रभावीत होकर इनसे जनता अपने समस्या को लेकर आते है ,अपना जीवन समाज के लिए इन्होने समर्पित किया एक किसान के रूप मे इनका साधारण जीवन रहा है परतुं इनका यह सोच की जीवन मे मुझे एक मौका अगर जिला सदस्य के रूप मे मिलता है तो निश्चीत ही लोगो को एक किसान हीरा के रूप मे साफ छवी समाज सेवी किसान नेता के रूप मे लोगो को एक मसीहा के रूप मे पाऐगे इनकी सोच और कार्य से जो भी करीब से लोग जानते है वह बहुत प्रभावित है सामान्य सीट होने पर इन्होने क्षेत्र कं 08 जिला पंचायत सदस्य के रूप मे अपनी मंशा साफ कर दिया है , बोलते है इस सीट पर तो बडे़ बडे़ ओहदा वाले चुनाव लड़ रहे कितुं मै तो एक आम किसान हूं कितुं इस क्षेत्र में जमीन स्तर के नेता की जरूरत है, यहां के आम किसानजन एवं जनता को सभी वर्ग को अपना वोट जाति वर्ग से परे होकर एक जुट होकर जनता के आवाज को मुखर होकर समाज के लिए जीने वाले एक आदर्श छवी वाले लीडर को चुनने की जरूरत है नया चेहरा अनुभवी नेता की जरूरत वास्तव में क्षेत्र को है,इनका कहना है कि हम तो फकीर है पर जनता के लिए जिऐ है,इनका कहना है की मेरा इतिहास है की सेवा के लिए जीवन है जनता ही मेरे भगवान है, उनका आशीर्वाद मिलता है तो अंतिम वक्त स्वाश मेरे क्षेत्र क्रं 08 के लिए समर्पित रहेगा जनता जरूर जानना चाहेगी की सूर्य प्रताप सिहं निवासी चेन्द्रा इनका व्यक्तित्व कैसा है, सलका से लेकर बतरा राई धरमपुर कटिंदा 37 ग्राम पंचायत का आशीर्वाद मुझे मिलता है तो निश्चीत ही मै इन क्षेत्र मे अपना हर वक्त क्षण न्यौछावर कर दूंगा अब मेरा जीवन इन्ही के लिए है,जीत हार से किंचीत परे होकर जनसपंर्क इनका जारी है इनका अंतिम शब्द यह भी है की जीत हो या ना हो चुनाव के पश्चात यह क्षेत्र की जनता का आवाज समस्या जहां होगी मुझे पुकारेगा मै हर सभंव उनके साथ खडा़ सेवा के लिए सदैव तत्पर रहूंगा !!

Author: anil sahu
जिला प्रतिनिधि सूरजपुर