कोरिया नीरज साहू 05 सितम्बर कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने 31 अगस्त 2023 को सेवा अवधि पूर्ण कर लेने वाले कर्मचारियों को पेंशन आदेश एवं शाल श्रीफल देकर जीवन के अगले पड़ाव के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने कहा कि सेवानिवृत्ति हर अधिकारी- कर्मचारी के लिए एक सतत प्रक्रिया है। एक दिन सभी को निर्धारित तिथि अनुसार सेवानिवृत्त होना होता है। कलेक्टर ने जिला कोषालय अधिकारी द्वारा किए नवाचार जिसमें की सेवानिवृत्त-कर्मचारियों को सेवानिवृत्त तिथि को ही पेंशन आदेश प्रदान किया जा रहा है, सेवानिवृत्त कर्मचारियों में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बैकुण्ठपुर के अंतर्गत पदस्थ प्रधान पाठक श्री कैलाश प्रसाद दुबे, प्रधान पाठक श्री राजरूप यादव एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सोनहत के अंतर्गत पदस्थ प्रधान पाठक श्री सत्यनारायण प्रसाद साहू शामिल थे।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, जिला कोषालय अधिकारी श्री पदमाकर सिंह परिहार सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
Author: neeraj kumar sahu
जिला प्रतिनिधि कोरिया