सैनिक स्कूल में अभिभाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

अम्बिकापुर ब्यूरो 

सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में शनिवार अन्तर्सदनीय हिन्दी अभिभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

।इस दौरान प्रभारी प्राचार्य ले. कर्नल रेणु यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश का एकमात्र सैनिक स्कूल है और छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

छात्रों के मानसिक, शारीरिक एवं शैक्षिक विकास के साथ सैनिक स्कूल का मुख्य ध्येय राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के अधिकारी वर्ग में प्रवेश के लिए छात्रों को तैयार और प्रशिक्षित करना हैं।

सैनिक स्कूल अम्बिकापुर समय-समय पर कैडेटों के व्यक्तित्व निर्माण हेतु सह पाठ्यक्रम गतिविधियों का आयोजन करता है।

प्रतियोगिता में कक्षा 10वीं से 12वीं तक के कुल 12 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

 

जिसमें वरिष्ठ वर्ग के सर्वोत्तम वक्ता कैडेट अभिज्ञान कर अर्जन सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं द्वितीय स्थान पर कैडेट अमन शर्मा रहे।

प्रतियोगिता का संचालन प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक श्री अमरेश मनी त्रिपाठी द्वारा किया गया।

अंतर्सदनीय हिन्दी अभिभाषण प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों एवं विजेता हाऊस को प्रभारी प्राचार्य एवं प्रशासनिक अधिकारी स्क्वाड्रन लीडर सौरभ सिंह की उपस्थिति में पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य ने कैडेटों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि अभिभाषण प्रतियोगिता व्यक्तित्व निर्माण का अभिन्न हिस्सा है और इस तरह के आयोजन कैडेटों को मंच प्रदान करते हैं जिससे कैडेट भरी सभा में भी आत्मविश्वास के साथ अपने विचार रखते हैं जो आने वाले समय में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में प्रवेश हेतु सहायक होते है l

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india