सुरजपुर अनिल साहू पिछले 21 अगस्त से हड़ताल पर बैठे स्वास्थ्य कर्मियों की वजह से स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा जाने के कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया है। राज्य शासन के आदेश के बाद निलंबन की कार्रवाई मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी ने की है जिससे स्वास्थ्य कर्मियों ने नाराजगी व्यक्त किया है।उनका कहना है कि हम अपनी जायज मांग को लेकर हड़ताल पर थे हमारी मांगे पूरा करने के बजाय उल्टा कार्रवाई की जा रही है।
21 अगस्त से जिले के ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर थे उन्हें लग रहा था कि सरकार उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करेगी,मगर निलंबन की कार्रवाई कर आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया गया है हालांकि अभी ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक हड़ताल पर डटे हुए हैं।इधर मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर एस सिंह ने 54 ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों को राज्य शासन का हवाला देते हुए निलंबित कर दिया है निलंबन की अवधि में विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुख्यालय में नियत किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह बच्चों की पात्रता होगी।उल्लेखनीय है कि हड़ताल में जिले के करीब डेढ़ सौ से अधिक ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक शामिल रहे इधर निलंबन की कार्रवाई से हड़ताली स्वास्थ्य कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।
Author: anil sahu
जिला प्रतिनिधि सूरजपुर