हत्या के आरोपी को प्रेमनगर पुलिस ने किया गिरिफ्तार

हत्या के आरोपी को थाना प्रेमनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

सूरजपुर ब्रेकिंग 

ग्राम नावापाराकला थाना प्रेमनगर निवासी देवमुनिया पति सोहन राम ने थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 4 जुलाई को घर का खपर छानी छाने के लिए इसका समधी जीतन और गांव के 1 व्यक्ति को बुलाये थे जो इसके पति एवं बेटा के साथ मिलकर छानी छाने के बाद खाए पीए इस दौरान जीतन (गुंगा) ने इसके पति सोहन को इशारे से बोला कि तुम्हारा लड़का मेरी बेटी को भगा कर लाया है और शादी नहीं किया है तुम दोनों का शादी करा दो और एक बकरा दो तब इसका पति तुम अपनी बेटी को अपने घर ले आओ मैं बकरा नहीं दूंगा और शादी भी नहीं कराउंगा जिस पर जीतन नाराज होकर सोहन को लात घुसा से मारपीट किया,

अगले दिन सोहन को उपचार बैकुण्ठपुर अस्पताल ले गए जहां ईलाज कराकर वापस घर लाए और 6 जुलाई को जिला अस्पताल अम्बिकापुर ले गए,

उपचार के दौरान सोहन राम की 15 जुलाई को मृत्यु हो गई।

पति सोहन को जीतन राम के द्वारा जमीन में पटककर मारपीट करने से आई चोट के कारण मृत्यु हुआ है।

रिपोर्ट पर धारा 302 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

 मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आई कल्याण एलिसेला ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश थाना प्रभारी प्रेमनगर को दिए।

थाना प्रेमनगर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी जीतन राम पिता दयाराम उम्र 38 वर्ष निवासी नावापाराकला, थाना प्रेमनगर को पकड़ा।

पूछताछ पर उसने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया जिसे गिरफ्तार किया गया।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह व उनकी टीम सक्रिय रही।

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india