हाईप्रोफ़ाइल हुई जिला पंचायत क्रमांक 15 की सीट दिग्गज नेताओं के पुत्र पुत्री मैदान मे

सूरजपुर जिले की हाईप्रोफ़ाइल जिला पंचायत सदस्य सीट पर त्रिकोनीय मुकाबला 

 

जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 15 के लिए मोहन सिंह राजेंद्र सिंह भाजपा के कद्दावर और दिग्गज नेता की नाती और पुत्र वेदप्रकाश सिंह को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है सोमवार को क्षेत्र के विधायक भूलन सिंह, मराबी सहित वरिष्ठ कार्यकर्ताओ की उपस्तिथि मे नमानक दाखिल किया गया है, 

वहीं कांग्रेस पार्टी से शेर ए प्रेमनगर स्व तुलेश्वर सिंह पूर्व मंत्री व शशि सिंह के सुपुत्र, व भाई सतवंत सिंह ने भी अपनी दावेदारी मजबूत करते हुए नमाँकन दाखिल किया है, 

वहीं निर्दलीय प्रत्यासी के रूप मे रेणुका सिंह की बेटी मोनिका सिंह भी इसी सीट के लिए अपना पर्चा जमा की है, भाजपा कांग्रेस के बीच निर्दलीय प्रत्यासी के रूप मे जीत का दावा करते हुए नमानकन दाखिल की है,

विदित हो की वेदप्रकाश सिंह के बाबा और पिता लगभग चालिस वर्षो से ज्यादा से भाजपा के विरासत के लिए काम कर रहे है, इनकी छवि बिलकुल ही सादगी पूर्ण रहा है, तथा क्षेत्र मे इनकी अच्छी पैठ और व्यवहार के लिए इन्हे जाना जाता है,

वहीं कांग्रेस के प्रत्यासी सतवंत सिंह भी पहचान के मोहताज नहीं बल्कि स्व तुलेश्वर सिंह विधायक और मंत्री के सुपुत्र है तथा तेजतर्रार कांग्रेस की नेता शशि सिंह के छोटे भाई है,

वहीं अगर देखा जाए तो भाजपा और कांग्रेस को चुनौती देते हुए रेणुका सिंह की बेटी मोनिका सिंह भी इस सीट पर दावेदारी करते हुए नमाँकन दाखिल करते हुए ताल ठोक दी है,

तीनों कददावर नेताओं के बच्चों के दावेदारी से यह सीट पर सभी की निगाहे टिकी हुई है, अब एक दिन बाद स्कूटनी होंगी और सभी को उनका सिंबल मिल जाएगा तीनों उम्मीदवार एक से बढ़कर एक है किन्तु जनताओ को कौन रिझाने मे सफल होगा यह तो परिणाम आने के बाद स्पष्ट होगा लेकिन अभी से ही क्षेत्र के मतदाता और कार्यकर्ता अपने अपने उम्मीदवारो के साथ गांव गांव मे जनसंपर्क शुरू कर चुके है, जिससे गांव के लोगों का उत्साह बढ़ता जा रहा है, पंच सरपंच, जनपद सदस्य, और जिला पंचायत सदस्य सहित उम्मीदवार घर घर पहुंकर हाथ पैर जोड़कर अपनी वोट की मांग कर रहे है, देखना दिल चस्प होगा की विजय रण मे बाजी कौन जीतेगा

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india