पुलिस ने जुआ खेल रहे 10 जुआड़ियों को पकड़ा, 34100 रूपये किया बरामद।*
सूरजपुर ब्रेकिंग
अवैध शराब, जुआ, नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण एलिसेला ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को दिए है।
इसी परिप्रेक्ष्य में बीते दिन जयनगर पुलिस ने ग्राम बीरपुर जंगल में हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलने के मामले में 4 जुआड़ियों को रंगे हाथों पकड़ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया है।
बीते दिन थाना प्रभारी को मुखबीर ने सूचना दिया कि बीरपुर जंगल में कुछ जुआडियान रूपये पैसे की हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है।
सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जुआ खेल रहे 4 व्यक्ति तनवीर, बिहारी राम राजवाड़े, विनोद विश्वकर्मा व सुखदेव सिंह को पकड़ा जिनके कब्जे व जुआ फड से 33100 रूपये जप्त कर चारों के विरूद्व छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही किया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर सरफराज फिरदौसी, प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिंह, आरक्षक दिनेश ठाकुर, श्याम सिंह, सैनिक नोहर, अकबर व जहांगीर सक्रिय रहे।
वहीं दूसरे मामले में रविवार को थाना चंदौरा पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर हारजीत का दाव लगाकर ग्राम मटिगड़ा में जुआ खेल रहे विनोद नायक, मुन्नीलाल, विजय, मन्नू गुप्ता, अनिल गुप्ता व राजू प्रसाद राजवाड़े को पकड़ा जिनके कब्जे व जुआ फड से 1000 रूपये जप्त कर छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही किया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चंदौरा निलिमा तिर्की, एएसआई राम सिंह, प्रधान आरक्षक उदय सिंह, प्रमोद लकड़ा, आरक्षक मनमोहन विश्वकर्मा, शिवभजन राजवाड़े, सूरज पाटिल सक्रिय रहे।