हॉस्पिटालिटी तथा होटल मैनेजमेंट प्रशिक्षण योजनांतर्गत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु आवेदन आमंत्रित

अम्बिकापुर

आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री डीपी नागेश ने बताया है कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवक- युवतियों को हॉस्पिटालिटी तथा होटल मैनेजमेंट प्रशिक्षण योजना अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जाना है।

वर्ष 2023-24 हेतु हॉस्प्टिलिटी एवं होटल मैनेजमेंट में कैरियर बनाने की आकांक्षा रखने वाले प्रदेश के युवक- युवतियों से 20 जुलाई 2023 तक शाम 5ः00 बजे तक पुनः आवेदन आमंत्रित किया गया है।

आवेदन पत्र पंजीकृत डाक के माध्यम से अथवा स्वयं उपस्थित होकर आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति विकास, संचालनालय, डी- ब्लॉक, भूतल, इंद्रावती भवन, नवा रायपुर, अटल नगर कार्यालय जमा कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि उपरोक्त प्रशिक्षण अंतर्गत कुल 100 छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया जाएगा। बजट उपलब्धता के आधार पर लक्ष्य परिवर्तनशील होगा। यह प्रशिक्षण पूर्णकालिक होगा एवं प्रशिक्षण अवधि में अन्यत्र किसी नियमित पाठ्यक्रम अथवा नौकरी या व्यवसाय करने की अनुमति नहीं होगी।

प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण व्यय विभाग द्वारा वहन किया जाएगा,यह प्रशिक्षण आवासीय है।

छात्रावास एवं मेस की सुविधा निःशुल्क होगी। प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षण प्रदाता संस्थान द्वारा जॉब प्लेसमेंट भी उपलब्ध करायी जाएगी।

उक्त प्रशिक्षण के संबंध में आवेदन पत्र का प्रारूप, नियम तथा शर्तें विभागीय वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in पर उपलब्ध है।

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips