अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए निष्पक्ष एवं सफलता पूर्वक निर्वाचन संपन्न कराये-श्री चुरेन्द्र

नीरज साहू

कोरिया सरगुजा संभागायुक्त श्री जी.आर. चुरेन्द्र ने आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारी एवं कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों की बैठक ली तथा टीम भावना से अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक निर्वाचन संपन्न कराने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
संभागायुक्त श्री चुरेन्द्र ने आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि लोकसभा निर्वाचन को सम्पन्न कराने के लिए जिन अधिकारी एवं कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। वे ईमानदारी से अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन करे। निर्वाचन की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाती है ऐसे में समस्त विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी चुनाव आयोग के अधीन हो जाते है। आदर्श आचार संहिता के दौरान अधिकारियों को अपने आप को निष्पक्ष रखते हुए निष्पक्षता के कार्य करना चाहिए। निर्वाचन के दौरान सेक्टर अधिकारियों का महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सुगम, सुघ्घर व समावेशी मतदान कराने के लिए मतदान केन्द्रों में साफ-सफाई, पेयजल, छाया, बिजली, शौचालय आदि जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की जांच कराकर व्यवस्था दुरुस्त करा लें। उन्होंने मतदाताओं को प्रलोभन देकर अपने पक्ष में मतदान कराने वालों पर निगरानी रखने तथा उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देष दिए। उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या निर्वाचन दल के लोगों को होती है तो वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर समस्या का निराकरण करें। उन्होंने सी-विजिल की जानकारी लेते हुए निर्देश दिये, सी-विजिल में सही जानकारी अपलोड करने को कहा।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने संभागायुक्त को जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने जिले में स्थापित मतदान केन्द्रों महिला, पुरुष एवं तृतीय लिंग मतदाताओं की जानकारी दी। कलेक्टर ने बताया कि मतदान दलों के प्रथम चरण का प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है साथ ही  एफएसटी, एसएसटी, व्हीएसटी, व्यय निगरानी दल का गठन कर लिया गया है। चेक पोस्ट में कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गयी है। अन्तर्राज्यीय सीमा से लगे चेक पोस्ट एवं बैरियर में की भी जानकारी दी।

संभागायुक्त ने अधिकारियों को दिलायी मतदाता की शपथ
समीक्षा बैठक में संभागायुक्त श्री जी.आर. चुरेन्द्र ने अधिकारियों को लोकतांत्रिक परम्पराओं को रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार, जिला सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, वन मण्डलाधिकारी श्रीमती प्रभाकर खलखो, उप जिला निर्वाचन दीपिका नेताम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर, सहित निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त जिला नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

neeraj kumar sahu
Author: neeraj kumar sahu

जिला प्रतिनिधि कोरिया

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips