अवैध धान की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद

अनिल साहू

*ग्राम करकोली भटगांव के दुकान से 64 क्विंटल धान किया गया जब्त*

सूरजपुर ।  जिले के वास्तविक किसानों को उनके धान की फसल धान उपार्जन केद्र में विक्रय करने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए जिला प्रशासन सूरजपुर काला बजारी, अवैध धान के भण्डारण, परिवहन व विक्रय करने वालो के विरूद्ध सतत् निगरानी रखें हुए है। आज इसी क्रम में भटगांव अंतर्गत ग्राम करकोली में राजस्व, मंडी एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा मनीलाल राजवाड़े के किराना दुकान में दबिश दी गई। जहां निरीक्षण के दौरान दुकान के गोदाम में 160 बोरी धान पाया गया।  जिसके संबंध में पुछे जाने पर दुकान के संचालक द्वारा संतोष जनक प्राप्त नहीं हुआ। निरीक्षण के कार्यवाही आगे बढ़ाने पर पाया गया कि दुकान संचालक के पास धान खरीदी के लिए लायसेंस ही नहीं है। इसके पश्चात् संयुक्त टीम द्वारा 64 क्विंटल धान (160 बोरी) की जप्ती का प्रकरण तैयार कर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम की कार्यवाही के लिए प्रकरण को प्रस्तावित किया गया है।
उक्त कार्यवाही में तहसीलदार श्री शिवनारायण राठिया व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips