अवैध शराब बिक्री व नशा के खिलाफ चलेगी संयुक्त अभियान

नीरज साहू

कोरिया । जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में सभी एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस विभाग के अधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कानून व्यवस्था और सुरक्षा के मुद्दों पर गहरी चर्चा की गई। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने सभी अधिकारियों से सजगता के साथ काम करने और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय स्थिति के उत्पन्न होते ही तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही, त्योहारों और विशेष आयोजनों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी निगरानी में रखा जाए।

इसके अलावा, कलेक्टर ने पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री कुर्रे ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से सड़क सुरक्षा के उपायों पर भी चर्चा की। उन्होंने जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ब्लैक स्पॉट की पहचान करने और राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य सड़कों का निरीक्षण करने के आदेश दिए। इसके अलावा, सड़क यातायात में व्यवधान डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही। कलेक्टर ने दुपहिया वाहन चालको को हेलमेट लगाने, चार पहिया चालको को शीट बेल्ट धारण करने की अपील की। उन्होंने सभी वाहन चालको से कहा कि सावधानी पूर्वक वाहन चलाएं ताकि जान-माल सुरक्षित रह सकें।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने अवैध शराब बिक्री, नशा के खिलाफ अधिकारियों को संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल, कॉलेज, अस्पताल व सभी शासकीय कार्यालय के 100 मीटर के अंदर तम्बाकू गुटखा बिक्री करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पुलिसकर्मियों से कहा कि पुलिस गश्त लगातार करें ताकि अपराधियों के खिलाफ अंकुश लगे रहे।
पुलिस अधीक्षक ने ओव्हर लोडिंग वाहनों, स्कूली बस, ऑटो की जांच करने के निर्देश दिए। एसपी ने बैकुंठपुर में बस, ऑटो स्टॉप के लिए उचित जगह चिन्हित करने का सुझाव दिया ताकि यातायात सुगम रह सके।
बैठक के अंत में, अधिकारियों को जिले की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया गया।
बैठक में जिला पंचायत के सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर, डीएसपी, तहसीलदार, थाना प्रभारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

neeraj kumar sahu
Author: neeraj kumar sahu

जिला प्रतिनिधि कोरिया

best news portal development company in india