असली दाम देकर कहीं आप नकली समान तो नहीं ले रहे,, बड़ी संख्या मे नकली समान बरामद अपराध दर्ज

CG आजतक न्यूज़

ब्यूरो अंबिकापुर सरगुजा

 

असली का दाम देकर कहीं आप नकली सामान तो नहीं खरीद रहे, बड़ी संख्या में नक़ली सामान बरामद

 

सूरजपुर 

सूरजपुर के एक दुकान संचालक से नामी कंपनी का नकली समान बड़ी संख्या मे बरामद हुआ है

, पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही

 दुकान से नाइ‌सिल पाऊडर कुल 118 नग बरामद होने से कॉपीराइट एक्ट 1957 की धारा 63, 65 एवं ट्रेडमार्क एक्ट 1999 की धारा 103,104 के तहत कार्यवाही किया गया,, इस कार्यवाही से नकली समान बेचने वालो मे ह्ड़कंप मच गया है l

 

पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि नामी कंपनी के आइटम बेचे जा रहे है

जिसके बाद पुलिस ने सुरजपुर स्थित कृष्णा स्टोर नया बाजारपारा मंडी रोड पहुँच कर पूछताछ किया,

जिसने मनोज नामक व्यक्ति ने खुद को कृष्णा स्टोर का संचालक बताया,

 आई०पी० के० के पदाधिकारियों द्वारा कृष्णा स्टोर में नकली समान का पता तलाश किया तो एक सफेद रंग की बोरी प्लास्टिक की बोरी में जिसमें हरा रंग का पट्टी बना है में मल्टी कलर प्लास्टिक का नाइसिल जर्म एस्पर्ट कूल हर्बल 150 grm -12 पीस. 50gm का 35 वीस, 75 gm का 1 पीस, व कूल गुलाब जल 150 gm का 25 पीस, 50 gm का 9 पीस, फूल क्लासिक का 150 gm-18 पीस 50 gm-18 पीस, तथा क्लासिक 50 gm -01 पीस कुल किमती 10,000 रु0 बरामद हुआ,

पुलिस ने जिसके सबंध में धारा 91 का नोटिस देकर जानकारी चहा गया जिसमें तत्काल कोई दस्तावेज नहीं पेश किया गया

उक्त नाइसील पाऊडर को गवाहों के समक्ष जपत कर सीलबंद किया गया

आरोपी का कृत्य धारा कपीराईट एक्ट 1957 की धारा 63,65 एवं ट्रेडमार्क एक्ट 1999 की धारा 103, 104 का घटित करना पाया गया।

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips