स्वामीआत्मानंद स्कूल भुवनेश्वरपुर मे मतदाता जागरूक अभियान
सूरजपुर जिले के
रामानुजनगर(भुवनेश्वरपुर)-स्वामी आत्मानंद शा.उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय भुवनेश्वरपुर मे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत तख्ती बैड के साथ रैली निकालकर जोरदार नारों के साथ मयदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम मे रंगोली प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता आयोजित किया गया।मतदाता जागरूकता पर अपनी बात श्री जे पी साहू व्याख्याता ने रखी।इस कार्यक्रम मे मे प्राचार्य सहित सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राओ उपस्थित रहे।
Author: Aashiq khan
Post Views: 94