एनीमिया मुक्त शिविर में टेस्ट ट्रीट एंड टाक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

CGआजतक सुरजपुर

अनिल साहू 

सूरजपुर/25 फरवरी 2023/  ग्राम पंचायत एवं उप स्वास्थ्य केंद्र कमलपुर सेक्टर देवनगर में कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर एस सिंह सूरजपुर के निर्देश एवं मार्गदर्शन में एनीमिया मुक्त शिविर में टेस्ट ट्रीट एंड टाक के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सरपंच श्रीमती जयमती जी द्वारा किया गया।
डॉ. मिथिलेश कुमार विश्वकर्मा ने एनीमिया से बचाव एवं उपचार  आहार व्यवस्था एवं दिनचर्या से आदि से शरीर को एनीमिया से मुक्त एवं स्वस्थ रखने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस शिविर में 356 हितग्राहियों का हीमोग्लोबिन टेस्ट किया गया। जिसमें दो सिक्लिंग पॉजिटिव  पाए गए। इस कार्यक्रम में बीपीएम संदीप नामदेव जी ने कार्यक्रम की रूपरेखा तथा उसकी तैयारी के बारे में चर्चा जानकारी दी। साथ ही सेक्टर मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें सेक्टर के समस्त कर्मचारी सुपरवाइजर श्री डीएन भास्कर, श्री सुदामा राजवाड़े श्रीमती चांदनी कुशवाहा, श्रीमती श्यामवती पांडे, श्रीमती कुशलावती कुशवाहा, संजय साहू, श्रीमती ममता चक्रधारी ,श्रीमती शांता,श्री अभिषेक जयसवाल, इम्तियाज खान, धनंजय शर्मा विनेश साहू आदि समस्त स्टाफ तथा मितानिन एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips