अनिल साहू
सुरजपुर । नगर की अग्रणी शिक्षण संस्थान साधुराम विद्या मंदिर सूरजपुर में बाल दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। तिलक लगाकर बच्चों का स्वागत और सम्मान किया गया, बाल दिवस पर विशेष प्रार्थना सभा विद्यालय के शिक्षकों द्वारा आयोजित की गई,जिसमें शिक्षकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य प्रभाकर उपाध्याय उप प्राचार्य डीडी तिवारी एवं दत्ता सर द्वारा नेहरू जी के छायाचित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस अवसर पर चाचा नेहरू को याद कर उनके आदर्शों को आत्मसात करने को कहा गया । विद्यालय के राधा रमन जू सभा कक्ष में आयोजित विलेज आर्ट एग्जिबिशन का शुभारंभ अतिथियों द्वारा किया गया। बाल दिवस पर आयोजित आर्ट एग्जिबिशन एवं प्री प्राइमरी द्वारा कला प्रदर्शनी तथा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा । विलेज आर्ट एग्जीबिशन में छात्रों द्वारा बनाए गए आकर्षक पेंटिंग्स की प्रदर्शनी की गई। प्रदर्शनी में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डी एस पी सूरजपुर श्री रितेश चौधरी एवं सी एस पी सूरजपुर श्री एस एस पैकरा ने बच्चों की पेंटिंग्स देखकर उनकी सराहना की। अतिथि के रूप में उपस्थित विद्यालय के डायरेक्टर डॉक्टर राहुल अग्रवाल एसएमसी अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, संजय डोसी ,खुशबू अग्रवाल,आकांक्षा अग्रवाल एवं अन्य एसएमसी के सदस्य प्रदर्शनी में बच्चों से बात कर उन्हें शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता के दौरान डॉक्टरों की टीम एवं स्वास्थ्य अमला भी उपस्थित रहा।
बच्चों ने विभिन्न रंग-बिरंगे परिधानों में अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में बच्चों की एक से बढ़कर एक कलाकृति देखकर अतिथि एवं अन्य अभिभावक मंत्रमुग्ध हुए । इसके अलावा अलग-अलग वर्ग में बालक तथा बालिकाओं के लिए खेल गतिविधियों में पासिंग द बैलून, बाल बैलेंस, डॉज बॉल , क्रिकेट, बास्केटबॉल, वॉटर बकेट, स्पून एंड मार्बल, रस्सा-कस्सी, जैसे प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्रा ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया एवं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । अंत में पुरस्कार वितरण समारोह मेंअतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर अतिथि , अभिभावक गण, नगर के गणमान्य नागरिक, शिक्षक एवं अन्य लोग उपस्थित रहकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया।
Author: anil sahu
जिला प्रतिनिधि सूरजपुर