CG आजतक न्यूज़ ब्यूरो
अंबिकापुर सरगुजा
सूरजपुर ——-आवश्यक बैठककी सूचना
अनुसूचित क्षेत्रों में OBC आरक्षण शून्य होने से उत्पन्न विषम परिस्थितियों के समुचित विचार -विमर्श हेतु ओबीसी वर्ग के सभी प्रमुखजनों एवम् प्रबुद्धजनों की विशेष बैठक एवम् प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित किया गया है,
दिनांक- 26.12.2024 गुरुवार
समय – दोपहर 12:30 बजे से
स्थान – रंग मंच सूरजपुर
OBC वर्ग के सभी जाति समाज के प्रमुख एवम् प्रबुद्धजनों से अनुरोध है कि,
हमारे संवैधानिक / मौलिक अधिकारों की सुरक्षा हेतु आगामी रणनीति तैयार करने हेतु अपनी अनिवार्य उपस्थिति प्रदान करेंगे
इसी आशा एवम् विश्वास के साथ यह जानकारी ओबीसी महामंत्री नरेश राजवाड़े ने दी है l
Author: Aashiq khan
Post Views: 35