कर्नाटक की अदालत ने पाक महिला, भारतीय पति को वीजा उल्लंघन के आरोप में भेजा जेल |


डिजिटल डेस्क, उत्तर कन्नड़ (कर्नाटक)। कर्नाटक की एक अदालत ने वीजा उल्लंघन के आरोप में एक पाकिस्तानी महिला और उसके भारतीय पति को जेल की सजा सुनाई है। कारवार जिला सत्र न्यायालय ने नसीरा परवीन को छह महीने कैद की सजा सुनाई है, जबकि उनके पति मोहम्मद इलियास को एक महीने की जेल होगी।

दोनों को दस-दस हजार रुपये जुर्माना भी भरने को कहा गया है। न्यायाधीश डीएस विजयकुमार ने गुरुवार को आदेश दिया। इलियास के खिलाफ 17 जून, 2014 को क्षेत्राधिकार भटकल पुलिस स्टेशन और कारवार के एफआरओ को सूचित किए बिना नसीरा को वीजा बढ़ाने के लिए नई दिल्ली ले जाने को लेकर मामला दर्ज किया गया था।

भटकल सिटी थाने में वीजा नियमों के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस संबंध में दंपति के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।

 

 (आईएएनएस)।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source link

cgaajtaknews
Author: cgaajtaknews

vill.-Kaushalpur Ramanujnagar distt.- Surajpur (c.g.)

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips