CG आजतक न्यूज़ ब्यूरो
अंबिकापुर सरगुजा
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आगामी नगरीय निकाय /
त्रिस्तरीय पंचायत राज चुनाव की तैयारी एवम् रणनीति के संबंध में विधान सभा क्षेत्र प्रेमनगर की विशेष बैठक का आयोजन
सुश्री जरिता लैतफलांग सचिव, AICC एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी के मुख्य आतिथ्य एवं . खेलसाय सिंह पूर्व विधायक की अध्यक्षता में – 11 दिसं. 2024,बुधवार,को आयोजित किया है,
स्थान – शिवपुर,पूर्व विधायक निवास
समय- प्रातः 11:00 बजे
से किया गया है।
कार्यकर्ताओं के साथ बैठक एवं सांगठनिक गतिविधियों पर चर्चा में विधान सभा क्षेत्र प्रेमनगर कांग्रेस परिवार के समस्त प्रदेश पदाधिकारीगण, जिला, ब्लॉक पदाधिकारीगण एवं सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के प्रदेश, जिला, ब्लॉक के . अध्यक्ष/पदाधिकारीगण , समस्त ज़ोन/सेक्टर प्रभारी , समस्त नगरीय निकाय एवम् त्रिस्तरीय पंचायत राज के निर्वाचित पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्तागण बैठक मे उपस्थित थे l
.