छःग प्रदेश जन स्वास्थ्य रक्षक संघ कि संभागीय बैठक 28.दिसंबर

CG आजतक न्यूज़

 उदयपुर सरगुजा 

भारतलाल गुप्ता 

 

कटघोरा मैं 28 दिसंबर को संपन्न होगी जन स्वास्थ्य रक्ष को की संभागीय बैठक!

छत्तीसगढ़ प्रदेश जन स्वास्थ्य रक्षक संघ की संभागीय बैठक आगामी 28 दिसंबर को कटघोरा जिले मैं रखा गया है

जिला अध्यक्ष बघेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश जन स्वास्थ्य रक्षक की लंबित मांग 

,पंजीयन व वित्तीय व्यवस्थाओं को संधारित कर पुनः एक बार राज्य स्तरीय जन स्वास्थ्य रक्षक संगठन जन जागरूकता अभियान चलाए जाने को लेकर संभाग बैठक किया गया है ल

 बैठक में सभी राज्यों के प्रतिनिधि मंडल के रूप में उस जिले के अध्यक्ष सचिव उपाध्यक्ष अथवा अन्य जागरूक और सक्रिय सदस्यों को उक्त बैठक में आमंत्रित किया गया है !

जिनकी उपस्थिति में एक रणनीति बनाई जाएगी विषयवा र चर्चा एवं लिए गए निर्णय को अंतिम रूप राज्य स्तरीय बैठक रायपुर में मुर्त एवं अंतिम रूप दिया जाएगा जिसमें संघ की गतिविधियां,

 मांग ,पंजीयन एवं सरकार से मांग संबंधि रणनीति क्रियाकलापों की रूपरेखा तैयार करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है!

 संभागीय बैठक में अनिवार्य रूप से कार्यरत पदाधिकारी को आना अनिवार्य किया गया है

 अन्यथा उनके पद स्वत ही निरस्त मानी जाएगी!

 कार्यों की समीक्षा पद की गरिमा के अनुरूप दायित्व एवं कर्तव्यों का बोध इत्यादि विषय पर भी चर्चा होगी !तत्पश्चात राज्य की बैठक में लिए गए निर्णय एवं नवीन पंजीयन नंबर के साथ क्रमशः राज्य जिला एवं ब्लॉक में पदाधिकारी नियुक्त किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है!

उक्त आशा की जानकारी छत्तीसगढ़ प्रदेश जन स्वास्थ्य रक्षक प्रवक्ता भरत लाल गुप्ता द्वारा दी गईl

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india