जिले के 18 लोगों की हुई आकस्मिक मृत्यु

CG  आजतक  न्यूज़

ब्यूरोचीफ अंबिकापुर

आशिक  खान 

 

 

मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किया गया.

 

अम्बिकापुर  सरगुजा जिले में प्राकृतिक आपदा से 18 लोंगों की आकस्मिक मृत्यु हो गई थी जिसमें से 10 लोगों की आकस्मिक मृत्यु पानी में डूबने से

, 6 लोगों की सर्प काटने से,

1 आकाशीय बिजली गिरने से

तथा 1 की पेड़ गिरने से हो गई थी।

कलेक्टर  कुन्दन कुमार के द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6-4 संशोधित प्रावधान के तहत मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार धौरपुर तहसील के ग्राम झेराडीह निवासी शोधन गिरी पति स्व नंदा गिरी की मृत्यु फुटहानाला के पानी में गिरने से, ग्राम डुमरडीह निवासी ईश्वर यादव आत्मज रामबाबू यादव कुआ के पानी में डूबने से, ग्राम कछार निवासी ठाकुर आत्मज बचन कुंआ के पानी में डूबने से, ग्राम चलगली निवासी रजमनिया आत्मज बालकेश्वर गागर नदी के पानी में डूबने से, तहसील अम्बिकापुर के ग्राम भकुरा निवासी रामबिलास आत्मज स्व खीरूराम बांध के पानी में डूबने से, ग्राम पलका निवासी खलासी राम आत्मज आलम साय तालाब के पानी में डूबने से, ग्राम नर्मदापारा निवासी उदय राम यादव आत्मज देवशरण यादव की घुनघुट्टा तालाब में डूबने से, ग्राम बकिरमा निवासी सृष्टि केरकेट्टा पति सुखनराम केरकेट्टा ताबाब में डूबने से, तहसील बतौली के ग्राम झरगंवा निवासिनी गांगी बाई पति सियाराम की मृत्यु कुंआ में डूबने से तथा लखनपुर तहसील के ग्राम पोड़ी निवासी फगनी पति स्व जगबंधन की कुंआ की पानी में डूबने से हो गई थी।

तहसील लुण्ड्रा के ग्राम उरदरा निवासी आकाश राम आत्मज कमलेश्वर, ग्राम भेड़िया के साधु नगेसिया आत्मज खोरा नगेसिया, ग्राम जोरी निवासी सुरेन्द्र यादव आत्मज रामेश्वर, तहसील सीतापुर के ग्राम भिठुआ निवासी जगत राम किण्डो आत्मज धीरी राम, तहसील उदयपुर के ग्राम डांड़गांव निवासी लरधू पोर्ते आत्मज घुरऊ तथा तहसील लखनपुर ग्राम कुन्नी निवासी गोपाल आत्मज बृजलाल की मृत्यु सर्प काटने से हो गई थी। इसके साथ ही तहसील बतौली के ग्राम मानपुर निवासी कमलेश्वर आत्मज रतिराम की मृत्यु आकाशीय बिजली गिरने से तथा तहसील सीतापुर निवासी ग्राम नावापारा के श्री प्रसाद आत्मज उजीर की मृत्यु बरगद के एक डाल टूटकरन गिरने से हो गई थी।

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips