टीकाकरण से अबोध बच्चे की मौत –परिजनों ने जांच की मांग किया

स्लग —–टीकाकरण के दूसरे दिन मासूम बच्चे की सांसे थम गई,

 

केंद्रीय मंत्री व विधायक रेणुका सिंह के गृह ग्राम परशुरामपुर का मामला,

सूरजपुर जिले के रामानुजनगर स्थित परशुरामपुर मे ढाई महीने के अबोध बच्चे की मौत से परिजनों मे कोहराम मच गया है,

विदित हो की शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सूचित किया गया की बच्चों को टीका लगाया जा रहा है

,सुचना पर मृतक प्रियांशु के पिता धनेश माता शीतल ने आँगनबाड़ी केंद्र पहुँचकर बच्चे को टीका लगवाया, था , घर वापसी के बाद टीका लगे बच्चे को तेज बुखार आई,

उसी तरह दूसरे दिन भी बुखार बराबर था,

जिसपर मृतक के परिजनों ने मितानिन और नर्स से जानकारी पूछा था की बच्चा काफी व्याकुल है क़ोई समाधान बताएं,

किन्तु स्वास्थ्य विभाग के स्टाप मात्र ठंडा पानी से शिकाई करने कहाँ गया था इसके बाद रविवार की सुबह बच्चे की मौत हो गई,

मौत की सुचना पर यह बात हवा की तरह पुरे जिले मे फ़ैल गई,

वहीं परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग के विरूद्ध टीका करण को लेकर थाना रामानुजनगर मे इस घटना की शिकायत कर जांच व कार्यवाही की मांग किया है

,वहीं पुलिस ने पंचनामा बाद मृतक बच्चे का पोस्ट मार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया है,

इस संबंध मे कांग्रेस की रास्ट्रीय सचिव व सांसद प्रत्यासी रही सुश्री शशि सिंह ने कहाँ की भाजपा की सरकार मे आपराध बढ़ चुकी है,

oplus_34
oplus_2
oplus_2
oplus_2
oplus_2

, उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के टीका करण से से हुई मौत पर कहीं की सरकार की नाकामी के कारण इस तरह की मौत हो रही, 

उन्होंने उच्च स्तरीय जांच व कार्यवाही की मांग की है l

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india