तहसीलदार के स्थगन आदेश का अवहेलना, निर्माण धड़ल्ले से जारी

CG आजतक न्यूज ब्यूरो

अंबिकापुर सरगुजा 

 

सूरजपुर जिले के रामानुजनगर स्थित दादाऊ कालोनी का मामला

oplus_2

स्थगन आदेश के बाद भी भवन का निर्माण जारी, तहसीलदार के आदेश का हो रहा अनुपालन,

विदित हो कि रामानुजनगर निवासी भूमि स्वामी राजेश शंकर दास के डाइवरसन भूमि खसरा नंबर 205.3 0.2.हैक्टर पर पड़ोस के ही रहने वाली महबोलन पति स्व राजकिशोर महेशवरी के द्वारा धड़ल्ले से निर्माण कार्य कराया जा रहा है जबकि आवेदक भूमि स्वामी ने इस संबंध मे तहसीलदार रामानुजनगर के पास शिकायत किया था जिस पर संज्ञान लेते हुए विगत दोनों तहसीलदार ने स्थगन आदेश करते हुए नव निर्माण कार्य को यथावत बंद कराने हेतु स्थानीय थाना प्रभारी को आदेशित किया था 

, जिस पुलिस टीम ने तत्काल काम निर्माण कार्य बंद करने कि हिदायत दिया था

, उसके बाद भी आज बुधवार को अनावेदक गण प्रभाव शील होकर स्थगन आदेश को दर किनार करते हुए पुनः निर्माण करना काम को जारी रक्खा है,,

 जबकि अनावेदको को आगामी पेशी दिनाक 14.01.2025. को समुचित दस्तावेज के साथ पेश करने का आदेश किया है,

 तब तक वाद भूमि पर निर्माण कार्य पर पूर्णतः बंद करने का आदेश दिया है,l

तहसीलदार सूर्यकान्त साय द्वारा फोन रिसिब नहीं करने से उनका पक्ष ज्ञात नहीं हो सका l

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india