तीनों विधानसभा क्षेत्रों हेतु 57 प्रत्याशियों ने जमा किए नाम निर्देशन पत्र

अम्बिकापुर ब्यूरो 

 विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत सोमवार 30 अक्टूबर को नाम निर्देशन जमा करने का अंतिम दिन रहा।

तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 57 प्रत्याशियों ने निर्देशन पत्र जमा किए।

विधानसभा लुण्ड्रा से 15 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन-

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-09 लुण्ड्रा से कुल 15 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए।

लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र हेतु भारतीय जनता पार्टी से श्री प्रबोध मिंज, हमर राज पार्टी से श्री अनुक प्रताप सिंह टेकाम, इंडियन नेशनल कांग्रेस से डॉ प्रीतम राम, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) से श्री इसीदोर तिर्की, आम आदमी पार्टी से श्री अलेक्जेण्डर केरकेट्टा एवं श्री राजीव लकड़ा, बहुजन समाज पार्टी से श्री दिलीप सिंह गोंड, इण्डिया ग्रीन्स पार्टी से श्री अफसाना सिंह, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया(मार्क्ससिस्ट) से श्री बलबीर नागेश एवं श्री बाल सिंह आंडिल्य तथा निर्दलीय से श्री चक्रधारी सिंह, श्री लीलाधर, श्रीमती उर्मिला सिंह, श्री प्रमोद मिंज और श्री लोभन राम पैंकरा ने नामांकन पत्र जमा किए।

विधानसभा अम्बिकापुर से 19 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन-

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अंबिकापुर से कुल 19 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए।

CG आजतक न्यूज़

ब्यूरो अंबिकापुर सरगुजा 

 

अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र हेतु इंडियन नेशनल कांग्रेस से श्री टीएस सिंहदेव, भारतीय जनता पार्टी से श्री राजेश अग्रवाल, हमर राज पार्टी से श्री रामनन्दन पैंकरा, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से श्री बालसाय कोर्राम एवं श्री रामकुमार सिंह, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से श्री संतोष विश्वकर्मा, राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी से श्री सुजान बिंद, गण सुरक्षा पार्टी श्री एस्तर खलखो, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) से श्री अब्दुल माजिद तथा निर्दलीय प्रत्याशी में श्री अनिल श्रीवास्तव, मीरा रवि, श्री क्रान्तिकुमार रावत, श्री राकेश कुमार साहू, श्री वसीम अकरम, श्री कृष्ण नन्दन सिंह, श्री सुनील कुमार पलसकर, श्री प्रदीप अग्रवाल, श्री मुकेश गोस्वामी, श्री संदीप खलखो नामांकन पत्र जमा किए।

विधानसभा सीतापुर से 23 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन-

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर से कुल 23 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए। सीतापुर विधानसभा क्षेत्र हेतु नामांकन दाखिल करने में इंडियन नेशनल कांग्रेस से श्री अमरजीत भगत, भारतीय जनता पार्टी से श्री रामकुमार टोप्पो, श्री राजाराम भगत एवं श्री सेतराम बड़ा, आम आदमी पार्टी से श्री मुन्नालाल टोप्पो एवं श्रीमती प्रियंका बंसोड़, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से जेम्स टोप्पो, बहुजन समाज पार्टी से श्री प्रकाश कुमार किस्पोट्टा, बहुजन मुक्ति पार्टी से श्री निर्मल कुजूर, हमर राज पार्टी से श्री कमलनाथ सिंह तथा निर्दलीय से श्री रामकुमार किंडो, श्री रामकुमार लकड़ा, श्री अनिल मिंज, श्री आजाद भगत, श्री संतोष कुमार खेम्स, श्री रामाधार सिंह, श्री रामकुमार एक्का, श्री विपिन बिहारी, शांति देवी, श्रीमति बालमदीना, श्री फ्रांसीस एक्का, श्री चक्रधर पैंकरा, श्री बसंत कुमार घीचा ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए।

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips