CG आजतक न्यूज़
ब्यूरो अंबिकापुर
समाज सेविका तुलेशवरी सिंह आयम ने चंदननगर मे गरीबों को कंबल दान की l
सूरजपुर जिले के प्रेमनगर स्थित चंदननगर मे गोंडवाना गणतंत्र गोटूल का आयोजन आयोजित किया गया,
विदित हो कि प्रतिवर्ष कि भाँती इस वर्ष भी प्रेमनगर के चंदन नगर के गड़ाई पारा मे बड़ी ही धूमधाम से समाज के महिला पुरुषो ने एकत्र होकर समाज को संगठित और शिक्षित करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया था, कार्यक्रम से पूर्व आदि शक्ति बूढ़ा देव स्थल मे पूजा अर्चना उपरान्त किया गया,
उल्लेखनीय है कि समाज सेविका और मातृ शक्तियों को आगे बढ़ाने के दृश्टिकोण से गांव गांव पहुंच लोगों को शिक्षा स्वास्थ्य और संस्कार को लेकर सूरज कि तरह लोगों को जागरूक कर रही है, ऐसा समाज सेविका श्रीमती तिलेशवरी सिंह आयम आज चंदन नगर मे गरीब असहाय निशक्त विधवा बुजुर्ग, एवं विकलांग व किशोरियों बच्चों महिलाओं को तीव्र ठंड और शीतलहर को देखते हुए ऐसे सभी महिला पुरुषो को गर्म कंबल का वितरण कि है, गर्म कंबल पा कर सभी ने श्रीमती तिलेशवरी आयम को धन्यवाद ज्ञापित किया है, तथा समाज के आलावा कई अन्य समाज के लोगों को कंबल दान करते हुए आशीर्वाद लीं है, इस अवसर पर समाज के शिव राम कुसरो, बलजीत सिंह, गंगा राम, सुंदर सिंह, आलम सिंह, हुलसिया, श्याम नारायण, ठकुर सिंह, समलिया ठाकुर मरकाम, भगत नेताम, कवर सिंह, सुमार साय, मतिबाई, सुमित्रा बंजारा सहित सैकड़ो लोगों कि उपस्थिति मे कंबल वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ l