दिल दहला देने वाला मां बेटी की हत्यारा के अवैध कब्जा पर बोलडोजर की ताबड़तोड़ कार्यवाही

अंबिकापुर ब्यूरो 

सूरजपुर के  बहुचर्चित  दोहरे हत्या कांड के मुख्य आरोपी कुलदीप साहू के अवैध निर्माण पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया।

यह कार्रवाही आज सुबह ही  की गई।

इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल सहित राजस्व अमला तैनात था।

पिछले 14 अक्टूबर को कोतवाली के प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की  हत्या कर दी गई थी। 

मुख्य आरोपी ने अपने साथियों से मिलकर  हत्याकांड को अंजाम दिया था।

इस वारदात ने सबको हिला कर रख दिया था। हत्या के आरोपियों के पकड़ में आने के बाद नगर पालिका ने मुख्य आरोपी कुलदीप के पिता व चाचा के मकान में अवैध कब्जा हटाने नोटिस चस्पा किया था, 

उसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

 पुराना बाजार स्थित मकान के पीछे हिस्से के अवैध कब्जे को जेसीबी लगाकर ढहा दिया गया।

इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से आवागमन को रोक दिया गया था।

बताया जाता है कि रिंग रोड सहित तीन चार स्थानों में अवैध कब्जे को भी हटाने की कार्रवाई की जा रही है।

  बताया जाता है कि बड़ी मात्रा में कबाड़ भी जप्त किया गया है इस कार्रवाही में एडिशनल एसपी एसडीएम तहसीलदार नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस राजस्व के कर्मचारी सक्रिय रहे,दोहरे हत्या काण्ड के आरोपी के अवैध निर्माण पर प्रसाशन का बोलडोजर चल गया है,

विदित हो की सूरजपुर में पुलिस तालिब शेख की पत्नी मेहनाज शेख बेटी आलिया शेख की हत्या उनके किराए के मकान महंगवा में ही हत्या करके अपने वाहन में दो शवों को लोडकर कर पांच किलोमीटर मिटर पिढ़ा गांव में नहर के समीप फेक कर आरोपी कुलदीप साहू एवं उनके साथियों द्वारा फेक कर भाग गया था, जिस पर पुलिस प्रसाशन द्वारा शंका व्यक्त किया जा रहा था की हत्या उसके द्वारा ही किया गया है

, पुलिस कप्तान एवं सरगुजा आई जी ने अलग अलग टीम बनाकर हत्या के आरोपी को गिरिफ्तार करने ताकत झोक ढ़ी, वहीं इस मामले में सूरजपुर सहित प्रदेश में यह बात आग की तरह फ़ैल गई और आम और ख़ास सभी ने संयुक्त होकर आरोपी के मकान गोदाम को आग के हवाले कर दिया था, इसी बीच एस डी एम को भी भीड़ ने मारने की कोशिस की लेकिन पुलिस अधिकारी ने उन्हें बचा कर भगाने में सफल रहे,

वहीं दूसरे दिन शाम चार पांच बजे आरोपी बलरामपुर में जिन्दा पकड़ा गया, और पूछताछ में यह क्लियर हुआ की पांच आरोपी शामिल होकर अंजाम दिया था, जिसमे कुल छः आरोपी पकड़े गए थे, इस दिल दहला देने वाली घटना से समुचा सूरजपुर के लोगों में आक्रोश देखा गया उसके घर मकान गोदाम को आग लगाया गया, और लगातार उसे फॉसी देने की मांग भी उठ रहा था

, इसके पहले संयुक्त पुलिस के उज्ज्वल दीवान ने इंकाउंटर पर एक लाख और पकड़ने पर पचास हजार की इनाम की घोषणा किया था, वहीं एस पी ने भी दस हजार की घोषणा किया था,

इस जघन्य हत्या से नगर में शौक का वातावरण निर्मित हो चूका था, वहीं नगर पालिका सूरजपुर ने जिला प्रसाशन के आदेशानुसार आरोपी के अवैध कब्जा को हटाने की मांग किया था जिस पर दस दिनों तक आरोपी के परिजनों द्वारा भूमि के दस्तावेज नहीं दिखा पाए थे,

इसी तार्यतम में आज राजस्व, नगर पालिका व पुलिस प्रसाशन के संयुक्त कार्यवाही से आरोपी के गोदाम दूकान को बोलडोजर की कार्यवाही करते हुए जमीं दोज कर दिया है,

इस कार्यवाही में पुलिस प्रसाशन सक्रिय नजर आया, बताया जाता है की सुबह छ बजे से शाम पांच बजे तक यह कार्यवाही चलता रहा, /

जिससे नगर वासियों में ख़ुशी देखी गई l

Aashiq khan
Author: Aashiq khan

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips