धनवंतरी पुरस्कार से सम्मानित हुए डॉक्टर प्रिंस जायसवाल

अनिल साहू

फ़िल्म स्टार नवजुद्दीन ने दिया डाक्टर प्रिंस जायसवाल क़ो सम्मान

कोरोना काल में जनता क़ी निस्वार्थ सेवा में लगे रहे डा. प्रिंस

पहले भी कई अवसरो पर हुए हैं सम्मानित

सूरजपुर। स्वास्थ्य विभाग में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक के पद पर पदस्थ डाक्टर प्रिंस जायसवाल एक ऐसा नाम है जिन्होंने अपने दायित्वों का निर्वहन बखूबी किया है । विभाग द्वारा दी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन सही तरीके से करने के कारण उन्हें कई अवसरों पर सम्मानित भी किया जा चुका है । कोरिया जिले में दो हजार पन्द्रह से मार्च दो हजार बाइस तक स्वास्थ्य विभाग में जिला सलाहकार के रूप में डाक्टर प्रिंस जायसवाल ने अपनी सेवा दी । इसके बाद इसी जिले में जिला कार्यक्रम प्रबंधक के रूप में काम किया । इस पूरे कार्यकाल के दौरान कोरोनाकाल का समय भी आया जब डाक्टर प्रिंस जायसवाल ने लोगो को सुरक्षित रखने अपनी जान की परवाह किये बिना मैदानी स्तर पर जाकर काम किया । जिसके चलते इन्हें कोरोना वारियर्स सम्मान भी तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष डाक्टर चरणदास महंत के हाथों मिला । इसके अलावा कोविड टीकाकरण महाअभियान में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया । वही चिरायु कार्यक्रम अंतर्गत जन्मजात हृदयरोगी बच्चो की निःशुल्क सर्जरी में उत्कृष्ट कार्य के लिए भी डाक्टर प्रिंस जायसवाल को सम्मानित किया जा चुका है । कोरिया जिले में किये गए कार्यो को देखते हुए इन्हें सूरजपुर जैसे बड़े जिले की जिम्मेदारी दी गई है और वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग सूरजपुर में जिला कार्यक्रम प्रबंधक के रूप में पदस्थ है ।

anil sahu
Author: anil sahu

जिला प्रतिनिधि सूरजपुर

best news portal development company in india
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?
  • Add your answer
99 Marketing Tips